Contents
Kia seltos के 5 सबसे अनोखे फीचर्स
Kia motors अब तैयार है अपनी नई kia seltos facelift को लांच करने के लिए। Kia Seltos का फेसलिफ्ट वैरिएंट, और भी ज्यादा शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस और और भी ज्यादा फीचर्स का वादा करता है। यह facelift वैरिएंट 4 जुलाई को लांच होगा। आइये जानते है इसके 5 सबसे अनोखे फीचर्स के बारे मे।
1. पैनारोमिक सनरूफ
Kia ने उसके ग्राहकों की बड़ी डिमांड पर उनके लिए अपनी इस नई seltos Facelift मे पैनारोमिक सनरूफ देने का दवा किया है। इस सनरूफ के अजाने से अब यह गाडी और भी ज्यादा स्पेसियस फील होगी।
2. लेवल 2 ADAS
Kia ने इस बार अपने ग्राहकों की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ाते हुए, इस बार kia अपनी इस कार मे ADAS के लेवल 2 का फीचर दिया है , यह फीचर Hyundai vernam जैसी कारो मे आता है। यह ADAS अपने साथ adaptive क्रूज कण्ट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिक्शन जैसे एडवांस फीचर्स लता है।
3. स्टैण्डर्ड 6 airbags
गोवेर्मेंट के निर्देश अनुसार Kia भी आब्से अपनी गाड़ियों मे 6 air bags देना शुरू करेगी। यह कदम भी ग्राहक की सुरक्षा बढ़ाने के लिए Kia ने लिया है। और भारत सर्कार ने भी 1 अक्टूबर से हर एक गाडी मे air bag को अनिवार्य किया है।
4. नया 1.5-Litre tGDi इंजन
पुराने stringent एमिशन नॉर्म्स को हटा के Kia इस बार नए नॉर्म्स के हिसाब से 1.5-Litre का tGDi इंजन लाया है , इस इंजन की टॉप पावर 158 bhp की होगी इसके अलावा इस इंजन का पीक टार्क 253 Nm का होगा। यह इंजन ek 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आता है।
5. नई डुअल 10.25 इंच की डिस्प्ले
Kia ने seltos के इस नए facelift वैरिएंट के इंटीरियर को और भी ज्यादा खूबसूरत और एडवांस बनाने के लिए इसमें दो 10.25 इंच स्क्रीन का प्रयोग किया है। इनमे से एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और दूसरी ड्राइवर की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप मे काम आती है। यह स्क्रीन्स kia की फ्लैगशिप EV6 मे मिलने वाली स्क्रीन से काफी मिलती जुलती है।