ऑडी की Q6 e tron
ऑडी एक जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में वॉक्सवैगन ग्रुप की ही एक सब्सिडियरी कंपनी है। ये कंपनी का इतिहास 100 साल से भी पुराना है। ऑडी कंपनी को लोग इनकी हाई परफॉरमेंस व्हीकल के लिए जानते है। ऑडी की टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट और प्रोग्रेसिव डिज़ाइन के चलते भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। ऑडी अपने इंजीनियरो की मदद से लगातार खुद की हाड्डो को पार कर नए इनोवेशन करती आई है।
यह कंपनी अब तैयार बदल वक्त के साथ भारत के अंदर अपनी नई और पहेली इलेक्ट्रिक SUV Q6 e tron को लांच करने के लिए। यह असल में एक मिड साइज SUV होगी, जो की थ्रिलिंग परफॉरमेंस, प्रोग्रेसिव डिज़ाइन और सस्टेनेबल लक्ज़री का शानदार कॉम्बिनेशन लेके आएगी। इस कार को ऑडी PPE आर्किटेक्चर पे बनाएगी। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी ज्यादा खास।
आकर्षक डिज़ाइन
ऑडी की Q6 इ tron में आपको कैप्टिवटिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन इस कार में एलेगणसे और शानदार एयरोडायनामिक एफिशिएंसी को दर्शाता है। इस कार में आपको ऑडी की सिंगल फ्रेम ग्रिल देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार के इलेक्ट्रिक स्वभाव को दर्शाएगी। इस कार में आपको शार्प LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको स्लोपिंग रूफ लाइन और स्कूलपतेड़ बॉडी लाइन देखने को मिलेगी, जो की इस कार को डायनामिक प्रोफाइल देगी।
दमदार परफॉरमेंस
ऑडी की Q6 e tron में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको एक स्टैण्डर्ड मॉडल और एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड SQ6 e ट्रेन देखने को मिल जायेगा। इस कार के स्टैण्डर्ड वैरिएंट में आपको ड्यूल मोटर सेटअप देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 382 hp की पावर और 625 km की शानदार रेंज देगा। वही इस कार के SQ6 e ट्रेन मॉडल में आपको 516 bhp की पावर देखने को मिल जाएगी। यह कार मत्र 4.2 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार पार कर जाएगी।
मॉडल | पावर (HP) | रेंज (किलोमीटर) | 0 से 100 kmph (सेकंड) |
---|---|---|---|
स्टैंडर्ड | 382 | 625 | 5.9 |
SQ6 e ट्रेन | 516 | – | 4.2 |
किफायती कीमत
ऑडी की Q6 e tron भारत के अंदर ऑडी जैसी बड़ी लक्ज़री कंपनी का इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के तरफ ले जाने का संकेत देती है। इस कार में आपको कैप्टिवटिंग डिज़ाइन, एडवांस फीचर और एलेक्ट्रीफीइंग परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार के लांच को लेके अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ये कार जल्द ही भारत के अंदर 2025 तक लांच कर दी जाएगी। इस कार की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया गया है, की इस कार की कीमत मत्र ₹80 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।