नई Tata Curvv SUV होगी इस दिन लांच, देगी Creta और Seltos को कड़ी टक्कर

टाटा कर्व SUV

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट दुनिया के ऑटोमोबाइल मार्किट में से सबसे बड़े मार्केटों की गिनती में आता है। भारत के अंदर इस वक्त ऑटोमोटिव मार्किट में एक नया कन्टेंडर आने वाला है, यह नई कार टाटा मोटर्स के तरफ से है जिसका नाम नाम टाटा कर्व है। टाटा की कर्व एक बहुत ही ज्यादा चर्चा में रही सुव है, जो की ये दवा करती है की उसमे आपको डायनामिक डिज़ाइन, फीचर रिच इंटीरियर और बढ़िया परफॉरमेंस का ब्लेंड देखने को मिल जायेगा।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा कर्व SUV
टाटा कर्व SUV

कर्व में आपको बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको इम्पोसिंग फ्रंट ग्रिल, शार्प LED हेडलाइट और DRLs देखने को मिल जाती है। यह कार के अंदर आपको स्कूलपतेड़ बॉडी एक बढ़िया हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में पको प्रोमिनेन्ट व्हील आर्च भी देखने को मिल जाते है, जो की इस SUV को एक नया लुक देते है । इस कार में आपको स्लोपिंग रूफलाइन देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में सोफिस्टिकेशन का टच देती है।

फीचर से भरा केबिन

टाटा की कर्व में आपको स्पेसियस और वेल अप्पोइंटेड केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में इस बात पे फोकस किया गया है की इसके इंटीरियर में आपको मॉडर्न और क्लटर फ्री एनवीरोमेंट देखने को मिले। इस कार के केबिन में आपको प्रीमियम मटेरियल का इस्तेमाल देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको ड्राइवर सेंट्रिक लेआउट दिया गया है, जिसके चलते आप इसमें एक आरामदायक और एंगेजिंग ड्राइविंग का अनुभव करते है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा कर्व SUV
टाटा कर्व SUV

टाटा कर्व में आपको बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज TGDi इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 125 PS की पावर और 225 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या 7 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा हो सकता है की इस कार में आपको एक 1.5 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प भी दिया जाए।

रामीटरविवरण
इंजन टाइपटर्बो चार्ज TGDi
इंजन डिसप्लेसमेंट1.2 लीटर
मैक्सिमम पावर125 PS @ 6,000 आरपीएम
मैक्सिमम टॉर्क225 Nm @ 1,500 – 4,000 आरपीएम
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक
डीजल इंजन विकल्प1.5 लीटर (संभावना)

क्या होगी कीमत

टाटा कर्व में वो पोटेंशियल है, की ये कार भारत के मिड साइज SUV सेगमेंट में तहलका मचा दे। इस कार में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन, फीचर रिच केबिन, प्रक्टिकलिटी और परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल जानकरी नहीं दी है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार क कीमत मत्र ₹10.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹17.50 लाख रुपए तक जा सकती है।

यह भी देखिए: Royal Enfield की स्पोर्टी व पावरफुल 350cc बाइक मिलेगी काफी आसान कीमत पर

Leave a Comment