किआ की नई क्लाविस जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए कीमत

किआ की नई क्लाविस

किआ मोटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। किआ एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी कोरियाई टेक्नोलॉजी और मॉडर्न डिज़ाइन के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर किआ ने अपनी शुरुवात सेल्टोस कार से करि थी । आज के समय में किआ भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय ऑटोमोबाइल ब्रांड है। यह कंपनी की गाड़िया अपने अपने सेगमेंट में अक्सर भारत के अंदर टॉप सेल्लिंग गाड़ियों की सूचि में अपना नाम लिखती है।

भारत के अंदर अपने व्यापार को और भी ज्यादा बढ़ाते हुए और मजबूत करते हुए, किआ अब भारत के अंदर अपनी एक नई कार किआ क्लाविस को लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। किआ की क्लाविस एक कॉम्पैक्ट SUV होगी, जो की सॉनेट और सेल्टोस के बेच ही लाइनअप में आएगी। इस कार में आपको स्टाइल, कम्फर्ट और परफॉरमेंस का अच्छा ब्लेंड देखने को मिल जायेगा।

आकर्षक डिज़ाइन

1 17
किआ क्लाविस

किआ मोटर की नई आने वाली कॉम्पैक्ट SUV क्लाविस में आपको स्पोर्टी और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। यह कार बॉक्सिएर लुक के साथ आएगी और इस कार में आपको सॉनेट से भी ज्यादा मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जायेगा। इस कार के फ्रंट में आपको बोल्ड ग्रिल, अनोखी हेडलाइट और ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको किआ की सोल कार जैसा ही डायमेंशन देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

किआ क्लाविस
किआ क्लाविस

किआ की नई क्लाविस SUV को लेके ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस कार में आपको कई प्रकार के पॉवरट्रेन के विकल्प देखने को मिल जायेंगे। लांच के वक्त इस कार को मुख्य तौर से 1 लीटर के टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के मार्किट में लाया जायेगा। इस कार में आपको 120 PS की पावर और 172 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको एक हाइब्रिड और डीजल पॉवरट्रेन मिलने की भी सम्भावना है।

विशेषतामात्रा
पॉवरट्रेन विकल्पटर्बो चार्ज पेट्रोल, हाइब्रिड, डीजल
पेट्रोल इंजन क्षमता1 लीटर
पावर120 PS
पीक टार्क172 Nm

किफायती कीमत

किआ मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। भारत के अंदर किआ ने अभी तक अपनी क्लाविस को लांच नहीं किया है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार यह कार भारत के अंदर जल्द ही इस साल के अंत तक लांच होती देखेगी। इस कार की की कीमत को लेके यह अनुमान लगाया जा रहा है की इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6.00 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट की लिए मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

Leave a Comment