कावासाकी की नई निंजा 500 मोटरसाइकिल, जानिए कीमत और फीचर्स

कावासाकी की नई निंजा 500 मोटरसाइकिल

कावासाकी एक जानी मानी लीडिंग जापानीज मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दशकों से सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के दिलो में राज करती आरही है। इस कंपनी की मोटरसाइकिलो को उसके पावरफुल इंजन और इनोवेटिव डिज़ाइन के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। कावासाकी की निंजा सीरीज अपनी शार्प परफॉरमेंस और एग्रेसिव एस्थेटिक के लिए जानी जाती है। कावासाकी ने अभी हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल को इसी निंजा सीरीज के अंदर लांच किया है।

इस नई मोटरसाइकिल का नाम कावासाकी निंजा 500 है। यह मोटरसाइकिल स्पोर्टबिके की दुनिया को एक मैनेजेबल पैकेज के रूप में लाके देदेती है। अगर आप भी आपके लिए इस वक्त एक नई मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, जो की अच्छी परफॉरमेंस और स्पोर्टी एस्थेटिक के साथ आये। तो आपके लिए कावासाकी की निंजा 500 से एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

निंजा 500
निंजा 500

नई निंजा 500 में आपको इसकी बड़ी सिबलिंग निंजा H2 से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको लाइटवेट ट्रेलिस फ्रेम निंबले राइड के लिए और पहले से भी ज्यादा एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको शार्प फायरिंग और ड्यूल हेडलाइट दी गई है, जो की इससे एक असली स्पोर्ट बाइक का लुक देती है। इस बाइक में आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

निंजा 500
निंजा 500

कावासाकी निंजा 500 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 451 cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 45 bhp की पावर और 42.6 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको लाइट वेट चासी भी दी गई है, जो की आरामदायक अर्गोनोमिक्स के साथ आती है। कावासाकी निंजा 500 में आपको 41 mm के टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक अब्सॉरबेर देखने को मिल जाता है। यह बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है।

पैरामीटरविवरण
मोटरसाइकिल ब्रांडकावासाकी निंजा 500
इंजन प्रकारपैरेलल ट्विन, फ्यूल इंजेक्टेड
इंजन सीसी451
पावर45 bhp
पीक टार्क42.6 Nm
चासी प्रकारलाइट वेट, आरामदायक अर्गोनोमिक्स
सस्पेंशन41 mm टेलीस्कोपिक फोर्क, मोनोशॉक अब्सॉरबेर
गियरबॉक्स6 स्पीड

किफायती कीमत

कावासाकी एक प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड है। कावासाकी कंपनी की मोटरसाइकिल में आपको प्रीमियम परफॉरमेंस, फीचर्स और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इसलिए यह कंपनी की मोटरसाइकिल की कीमत भी प्रीमियम स्तर पे होती है। कावासाकी ने अपनी इस नई निंजा 500 को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹5.24 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

Leave a Comment