जल्द लांच होने जा रही है Honda Elevate SUV! मिलेंगे कमाल के फीचर

Honda Elevate SUV

Honda cars india ने अभी हाल फ़िलहाल में ही उनकी सबसे ज्यादा awaited मिड साइज SUV, Honda Elevate का अनावरण किया है। यह SUV अब तैयार है भारतीय SUV मार्किट में अपनी ग्रैंड एंट्री के लिए। यह SUV अपने बोल्ड डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन और लिस्ट ऑफ़ एडवांस फीचर्स के कारण , हुंडई क्रेता, Kia Seltos जैसे अन्य एस्टाब्लिशड प्लेयर को टकर देने के लिए तैयार है। आइए जानते है की क्यों है Honda की यह मिड साइज SUV, “Elevate” इतनी खास।

इंटीरियर और फीचर्स

Honda Elevate SUV
Honda Elevate SUV

Honda elevate का इंटीरियर उसके शानदार एक्सटेरियर जैसा ही बहुत ज्यादा खूबसूरत और लुक्सुरियस है। इसका केबिन बहुत ही ज्यादा स्पेसियस और वेल अप्पोइंटेड है। इसके केबिन में बहुत ही ज्यादा हाई क्वालिटी मटेरियल का प्रयोग किया है। इसके डैशबोर्ड में कंपनी ने एक 10.25 इंच की टच स्क्रीन दी हुई है जो की इंफोटेनमेंट सिस्टम का पार्ट है। इसक इंफोटाइमेंट सिस्टम में आपको एप्पल कार प्ले और andriod ऑटो दोनों का सपोर्ट मिलता है। इसके अल्वा इसमें आपको सनरूफ, चार्जिंग पद और विरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाते है।

पावर और परफॉरमेंस

Honda एलेवते को पोवेरे देने के लिए कंपनी इसमें एक 1.5L का फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है। यह इंजन इस गाडी को 121 Ps की पावर और 145 Nm का टार्क पैदा करके देता है। यह इंजन आपको या तोह 6 स्पीड मैन्युअल या एक CVT ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलता है। इस गाडी में आपको एक हाइब्रिड पॉवरट्रेन का विकल्प भी दिया गया है, इसमें आपको 1.5L का पेट्रोल इंजन देखने को मिलत है जो की एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलके 181 Ps की पावर पैदा करता है।

सेफ्टी और प्राइसिंग

Honda Elevate SUV
Honda Elevate SUV

अगर इस गाडी की सेफ्टी की बात करि जाये तो कंपनी ने इस गाडी में 6 एयर बैग्स दिए हुए है। यह SUV ABS विथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर्स के साथ आती है। इस गाडी में आपको हौंडा का एडवांस फीचर्स वाला सेंसिंग सुइट भी देखने को मिलता है , जहा इस गाडी में आपको collision मिटिगेशन ब्रैकिंग, लेन दीपचार वार्निंग और अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल जैसे मॉडर्न फीचर भी देखने को मिलते है। इस गाडी की कीमत की बात करि जाये तो यह गाडी 11 लाख से लेके 18 लख रुपए एक्स शोरूम पे लांच करि जा सकती है। यह SUV आपको 4 अलग अलग Trims में देखने को मिलेगी : SV, V, VX और ZX।

Leave a Comment