Contents
Ola की स्कूटर पे अब मार्च तक रहेगा डिस्काउंट
ओला इलेक्ट्रिक एक भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। ओला इलेक्ट्रिक को उनकी अच्छी परफॉरमेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के चलते इतना पसंद किया जाता है।
ओला इलेक्ट्रिक ने अभी घोषणा करि है की वो जो डिस्काउंट अभी तक S1 सीरीज पे देते आरहे थे, उसको अब वो मार्च 31 2024 तक और देते रहेंगे। इन नए डिस्काउंट को ओला इलेक्ट्रिक ने फेब्रुअरी 2024 में लाए थे। इन डिस्काउंट और ऑफर के चलते आपको ₹15,000 से लेके ₹25,000 रुपए की बचत इनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पे होगी।
ओला डिस्काउंट क्यों दे रही है?
ओला इलेक्ट्रिक कई समय से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों तक डिलीवर करने में बहुत सारी परेशानियों का सामना कर रही थी। कंपनी ने अपने एप, वेबसाइट और पेमेंट गेटवे में कुछ दिकते देखि थी। इसके साथ ही COVID 19 के चलते इनके प्रोडक्शन और लोगिस्टिक में भी डिले देखने को मिला था। इन्ही सब चीज़ो के चलते ग्राहकों को बहुत सारी परेशानिया उठानी पड़ी थी।
जिसको अब कंपनसटे करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने यह फैसला लिया है, की वो अपने स्कूटरों की कीमत को कुछ समाय के लिए कम करेंगे। इन नए डिस्काउंट और ऑफर के चलते आपको ओला की सेल्स और रजिस्ट्रेशन में बहुत ही ज्यादा उछाल देखने को मिली है। यह कंपनी ने ऐसा दावा किया है, की फेबुरारी 2024 में इस कंपनी ने 35000 रजिस्ट्रेशन करे है। इसके अलावा पिछले तीन महीनो में ओला ने 1 लाख से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन किये है।
कौन से मॉडल पे मिलेगा डिस्काउंट
ओला इलेक्ट्रिक ने अपने छे इलेक्ट्रिक स्कूटरों पे जो की S1 रेंज में आते है, उनपे डिस्काउंट दिया है। यह डिस्काउंट की राशि अलग अलग स्कूटर और उनके बैटरी कैपेसिटी के अनुसार अलग अलग है। ओला की S1 प्रो जेन 2 इस सूचि में सबसे पहले आती है। इस स्कूटर में आपको 4 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है । यह स्कूटर आपको 195 km की शानदार रेंज और 120 Kmph की टॉप स्पीड के साथ देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर में आपको बड़ी टचस्क्रीन, क्रूज कण्ट्रोल, नेविगेशन और ओवर थे एयर अपडेट जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर की कीमत अब डिस्काउंट के बाद मत्र ₹1,29,999 रुपए एक्स शोरूम हो गई है।
ओला S1 एयर असल में S1 प्रो से थोड़ा कम पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 3 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह दमदार बैटरी इस स्कूटर में 145 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। यह स्कूटर में आपको 110 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर टचस्क्रीन नेविगेशन, ओवर थे एयर अपडेट और तीन राइड मोड के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 15,000 रुपए तक की बचत देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर की कीमत भारत के अंदर अब डिस्काउंट के बाद मत्र ₹1,04,999 रुपए एक्स शोरूम हो गई है।
Ola S1X+ भारत के अंदर S1 रेंज की सबसे ज्यादा किफायती कीमत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है । इस स्कूटर में 3 kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 115 km की रेंज और 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको कोई भी टच स्क्रीन देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको दो प्रकार के राइड मोड देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर डिस्काउंट के बाद मत्र ₹84,999 रुपए की कीमत पे देखने क मिल जाती है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर | डिस्काउंट के बाद की कीमत |
Ola S1X Plus | ₹84,999 |
Ola S1 Air | ₹1,04,999 |
Ola S1 Pro | ₹1,29,999 |
यह भी देखिए: अब ज्यादा पावर व फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी MG Comet EV, कीमत भी हुई कम