अब ज्यादा पावर व फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी MG Comet EV, कीमत भी हुई कम

MG Comet EV

MG मोटर ने भारत के अंदर अभी हाल ही में अपनी नई कॉमेट इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप को 7.2kW के AC फ़ास्ट चार्जर से अपडेट किया है। इसके अलावा भी कुछ नए बदलाव MG ने अपनी इस कॉम्पैक्ट कार में किये है। MG की कॉमेट EV एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक है, जो की मॉडर्न और स्लीक लुक के साथ आती है। इस कार को इसके कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और अच्छी परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

MG कॉमेट EV
MG कॉमेट EV

MG कॉमेट EV में आपको कॉम्पैक्ट और क्विर्की डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन इस कार को बाकि झुण्ड से अलग बनता है। इस स्कूटर में आपको गोल आकर की LED हेडलाइट फ्रंट में देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको आकर्षक डिज़ाइन वाली क्रोम की ग्रिल भी दी गई है। इस कार के साइड प्रोफाइल की बात की जाये, तो वह आपको काले रंग की क्लाद्डिंग पहियों के आर्च पे और डोर सिल्स पे देखने को मिल जाती है।

इस कार में आपको बॉडी के रंग के ORVMs भी दिया गए है। यह कार रियर के सेक्शन में कर्व टेल गेट और LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको रूफ माउंटेड सपोलिएर भी देखने को मिल जाता है। यह कार सनरूफ और एलाय व्हील के साथ आती है। इस कार को भारत के अंदर चार आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

MG कॉमेट EV
MG कॉमेट EV

MG कॉमेट EV एक पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको 17.3 kWh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस कार में रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस कार में 42 hp की पावर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में आपको 230 km की रेंज सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। यह कार अब 7.2kW के फ़ास्ट चार्जर के साथ भी आती है। फ़ास्ट चार्जर के मदद से आप इस कार को मत्र 4 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते है।

पैरामीटरविवरण
बैटरी क्षमता17.3 kWh
इलेक्ट्रिक मोटररियर माउंटेड
पावर42 hp
पीक टार्क110 Nm
रेंज230 km
फास्ट चार्जर7.2 kW
चार्जिंग टाइम4 घंटे

किफायती कीमत

MG कॉमेट EV एक वैल्यू फॉर मनी प्रोपोज़िशन के साथ आने वाली कार है । यह कार उनलोगो के लिए बहुत ही ज्यादा बढ़िया है, जो की अपने लिए एक लौ कॉस्ट और इको फ्रेंडली अर्बन मोबिलिटी सलूशन की तलाश कर रहे है। MG कॉमेट EV को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा सस्ते और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया गया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

यह भी देखिए: अब मात्र ₹97,800 की कीमत पर मिलेगा बिलकुल नया Hero Vida V1 Plus स्कूटर

Leave a Comment