नई 2024 Audi Q8
ऑडी एक जर्मन लक्ज़री कार मैन्युफैक्चरर है, जो की अपने स्टाइलिश और सोफिस्टिकेटेड व्हीकल के लिए जानी जाती है। यह कंपनी की गाड़िया परफॉरमेंस, कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आती है। ऑडी की Q8 इस कंपनी के सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार मॉडल में से एक है। यह कार कूप जैसी SUV है, जो की 2018 में पहेली बार भारत के अंदर लांच की गई थी। इस कार को फ्लैगशिप Q सीरीज के अंदर लांच किया गया था।
Q8 में आपको स्पेसियस और लुक्सुरियस इंटीरियर, पावरफुल इंजन और कई सारी मॉडर्न टेक्नोलॉजीज देखने को मिल जाती है। ऑडी ने अभी हाल ही में अपनी फेसलिफ्ट Q8 को मार्किट में शोकेस किया है। इस नई Q8 को ऑडी अब जल्द ही अप्रैल 2024 तक मार्किट में लांच करदेगी। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया फीचर्स, डिज़ाइन और परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। आइये जानते है की क्यों नई ऑडी Q8 होगी इतनी ज्यादा खास।
आकर्षक डिज़ाइन
2024 ऑडी Q8 में आपको अनोखा कूप जैसा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको मॉडर्न और डायनामिक लुक दिया गया है। इस कार के फ्रंट में आपको नई ऑक्टागोनल सिंगल फ्रेम ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की वर्टीकल स्लैट्स के साथ आती है। इस कार में आपको स्लीकर HD मैट्रिक्स LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है, जो की इंटरग्रटेड डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है।
दमदार परफॉरमेंस
2024 ऑडी Q8 में आपको 3 लीटर का V6 TFSI पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 340 PS की पावर और 500 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 8 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम आल व्हील ड्राइव के साथ देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 250 kmph की टॉप स्पीड दी जाएगी। यह कार मत्र 5.9 सेकंड में ० से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इस कार में आपको माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिल जायेगा।
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
इंजन प्रकार | 3 लीटर V6 TFSI पेट्रोल |
पावर (PS) | 340 |
पीक टार्क (Nm) | 500 |
ट्रांसमिशन | 8 स्पीड आटोमेटिक |
ड्राइव सिस्टम | आल व्हील ड्राइव |
टॉप स्पीड | 250 kmph |
एक्सेलरेशन (0 से 100 kmph) | 5.9 सेकंड |
हाइब्रिड सिस्टम | माइल्ड हाइब्रिड |
किफायती कीमत
2024 की ऑडी Q8 एक फ्लैगशिप SUV है, जो की स्टाइल, लक्ज़री और परफॉरमेंस के शानदार ब्लेंड के साथ आती है। यह कार भारत के अंदर अभी तक लांच नहीं हुई है, लेकिन ऑडी कंपनी जल्द ही इस कार को अप्रैल 2024 में भारत के अंदर लांच करने वाली है।
इस कार की कीमत को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी देखने को नहीं मिली है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार यह कार भारत के अंदर जल्द ही मत्र ₹1.1 करोड़ रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाएगी, जहा पे इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.4 करोड़ रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।
यह भी देखिए: 2024 Nissan X-Trail जल्द होगी भारत में लांच, देगी टोयोटा Fortuner को टक्कर