Contents
भारत के अंदर जल्द ही लांच होंगी ये तीन कार
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट इस वक्त बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत के अंदर बढ़ती हुई इकॉनमी के साथ साथ लोगो की भी तर्रकी हो रही है, और अब लोग टू व्हीलर वाहन से कार की ओर पलायन कर रहे है। इस बदलते और बढ़ते मार्किट को देख कई सारे ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर अब भारत के अंदर अपनी नई गाड़ियों को लांच कर रहे है। भारत के अंदर जल्द ही आपको तीन गाड़िया लांच होते दिखने वाली है, आइये जानते है की कोनसी है वो तीन गाड़िया।
1. हुंडई क्रेटा N लाइन
हुंडई क्रेटा N लाइन असल में भारत के अंदर हुंडई की सबसे ज्यादा लोकप्रिय SUV, हुंडई क्रेटा का ही एक स्पोर्टियर अवतार है। हुंडई की क्रेटा एक मिड साइज SUV है, जो की अपने डिज़ाइन, परफॉरमेंस और फीचर्स के चलते भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर हुंडई ने अपनी इसी कार की लोकप्रियता को देख, हुंडई क्रेटा N लाइन को भारत में लाने का सोचा है। यह कार पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए बनाई जाएगी। इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा।
यह इंजन इस कार में 160 PS की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल जायेंगे। जैसे की इस कार में आपको नए डिज़ाइन की ग्रिल, बम्पर और लाइटिंग सेटअप देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको kale रंग की थीम का केबिन लाल रंग के एक्सेंट के साथ देखने को मिल जायेगा। इस कार की कीमत को लेके यह अनुमान लगाया जा रहा है की ये कार भारत में मत्र 17.50 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल सकती है।
2. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा की XUV300 फेसलिफ्ट असल में महिंद्रा की ही एक सब कॉम्पैक्ट SUV का अपडेटेड वर्शन है। इस नई आने वाली XUV300 फेसलिफ्ट में आपको नए डिज़ाइन की ग्रिल, हेडलैंप और फोग लैंप देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको बम्पर भी नए डिज़ाइन का दिया जायेगा। इस कार में आपको अब पहले से भी बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जायेगा। ये कार 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ आएगी।
3. BYD सील
BYD सील असल में चिनेसे ऑटोमेकर BYD की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान कार है। इस कार में आपको दो प्रकार के बैटरी पैक देखने को मिल जायेंगे : 61.4 kwh और 82.5 Kwh। इसके अलावा इस कार में आपको आल व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव के दो ड्राइव सिस्टम के विकल्प भी देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको 570 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे दी जाएगी। इस कार में आपको 15 इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन भी दी जाएगी, जो की इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करेगी।
यह भी देखिए: 456Km रेंज के साथ Mahindra की इलेक्ट्रिक SUV अब मिलेगी इतनी कम कीमत पर