Ampere NXG इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए नए EMI प्लान

एम्पेयर NXG इलेक्ट्रिक स्कूटर

एम्पेयर इलेक्ट्रिक भारत की एक लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ब्रांड है। इस कंपनी का डीलरशिप नेटवर्क भारत के अंदर 500 से भी ज्यादा डीलरशिप और 300 से भी ज्यादा सेर्विए सेंटर का है। इस कंपनी की शुरुवात 2008 में हेमलता annamalai ने कारी थी, जो की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। ampere इलेक्ट्रिक का लक्ष्य भारत के अंदर किफायती और इको फ्रेंडली मोबिलिटी सलूशन लेन का है।

एम्पेयर इलेक्ट्रिक भारत के अंदर कई अलग अलग प्रकार की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को बेचती आरही है। भारत के अंदर एम्पेयर कंपनी की जेल, रियो, मंगनुस, V48 और प्राइमस बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। यह कंपनी ने भारत के अंदर अब जल्द ही अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को लांच करने जा रही है। इस नई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का नाम एम्पेयर NXG होगा, यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी।

आकर्षक डिज़ाइन

2 64
एम्पेयर NXG

एम्पेयर NXG स्कूटर को पहेली बार 2023 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसके साथ ही एम्पेयर कंपनी ने NXU को भी शोकेस किया था। एम्पेयर NXG में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की शार्प लाइन और कर्व के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट भी दी गई है। यह स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी।

दमदार परफॉरमेंस

एम्पेयर NXG
एम्पेयर NXG

एम्पेयर NXG एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 6KW का पीक पावर और 26 Nm का पीक टार्क देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस स्कूटर में आपको बेल्ट ड्राइव ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट में और ड्यूल शॉक अब्सॉरबेर रियर में देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है।

पैरामीटरविशेषता
स्कूटर का नामएम्पेयर NXG
इलेक्ट्रिक मोटर6KW पीक पावर, 26 Nm पीक टार्क
ट्रांसमिशनबेल्ट ड्राइव
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक फोर्क (फ्रंट), ड्यूल शॉक अब्सॉर्बेर (रियर)
ब्रेकफ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक

किफायती कीमत

एम्पेयर NXG एक प्रोमिसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको हाई परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। यह एक फॅमिली ओरिएंटेड और इको फ्रेंडली स्कूटर है। इस स्कूटर की कीमत को लेके अभी तक एम्पेयर कंपनी ने कोई भी जानकारी ऑफिसियल तौर से नहीं बताई है, लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.35 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.55 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: मात्र ₹3000 की EMI पर घर लाएं Hero की सबसे पावरफुल बाइक

Leave a Comment