Contents
भारत में जल्द ही होंगी ये पांच डीजल गाड़िया लांच
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में डीजल गाड़िया कड़क एमिशन नॉर्म्स के चलते अब धीरे धीरे कर के अपनी सारी लोकप्रियता हो रही है। साथ ही अब जब ज्यादा तर लोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी या हाइब्रिड मोबिलिटी के तरफ जा रहे है, तो ऐसे में डीजल गाड़ियों की बिक्री में बहुत ही ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। इस परेशानी को सुलझाने के लिए कुछ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई गाड़ियों को लांच करने वाली है। आइये जानते है की कोनसी होंगी यह डीजल पॉवरट्रेन वाली नई गाड़िया।
1. टाटा कर्व
टाटा मोटर्स भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई कार कर्व को लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। यह कार टाटा हुंडई की क्रेटा टक्कर देने के लिए बना रही है। कर्व भारत के अंदर इलेक्ट्रिक और ICE इंजन दोनों ही पॉवरट्रेन में देखने को मिल जाएगी। इस कार के ICE अवतार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेर्ट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प देखने को मिल जायेगा। इस कार में दिया गया डीजल इंजन 115 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।
2. महिंद्रा थार 5 डोर
महिंद्रा भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई 5 डोर थार लांच करने का सोच रही है। यह नई थार पहले से भी ज्यादा स्पेसियस और प्रैक्टिकल होगी। इस कार में आपको वही लैडर फ्रेम चैसी देखने को मिल जाएगी, जो की स्कार्पियो में दी जाती है। इस कार में आपको 2.2 लीटर का इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस कार में 172 bhp की पावर और 400 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जायेग।
3. XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा जल्द ही आने वाले समय में अपनी नई फेसलिफ्टेड XUV300 को भी लांच करेगी। XUV300 एक सब 4 मीटर SUV है। इस कार के फेसलिफ्ट में आपको कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। इस कार में आपको नई फ्रंट गर्ल, नए LED हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिल जायेंगे । इसके अलावा इस कार में आपको नए डिज़ाइन के एलाय व्हील और रियर बम्पर भी दिया जायेगा। इस कार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस कार में 117 PS की पावर और 300 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।
4. अलकाज़ार फेसलिफ्ट
हुंडई भारत के अंदर जल्द ही अपनी लोकप्रिय SUV अलकाज़ार का फेसलिफ्ट वर्शन लांच करने वाली है। अलकाज़ार एक सात सीट कॉन्फ़िगरेशन वाली फुल साइज SUV है। यह SUV असल में हुंडई की क्रेटा पे आधारित है। अलकाज़ार के फेसलिफ्ट अवतार में आपको नई LED हेडलाइट डॉल्स के साथ देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको नया बम्पर और ग्रिल भी देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जायेगा। यह इंजन 115 PS की पावर और 250 NM का पीक टार्क पैदा करेगा।
5. नई जनरेशन किआ कार्निवाल
किआ भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई नेक्स्ट जनरेशन कार्निवाल को लांच करने वाली है। कार्निवाल एक प्रीमियम MPV है, जो की किआ के लाइनअप में एक फ्लैगशिप MPV है। इस नई जनरेशन किआ कार्निवाल में आपको पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। इस कार में आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस कार में 202 PS की पावर और 440 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।
यह भी देखिए: अब केवल ₹5,500 की EMI पर खरीदें Yamaha की सुपरफास्ट बाइक