इंतज़ार हुआ खत्म ! Tata की Altroz Racer होगी इस दिन लांच, कीमत रखी इतनी कम

Tata Altroz रेसर

टाटा मोटर्स भारत के अंदर एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल इंजन और बड़ी सेफ्टी फीचर्स वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। टाटा की altroz इस कंपनी की एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और सफल हैचबैक कार है। यह टाटा के तरफ से आने वाली एक प्रीमियम हैचबैक है, जो की बढ़िया सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। टाटा मोटर्स लेकिन अब जल्द ही अपनी इसी कार का एक नया वैरिएंट भारत में लांच करने वाली।

इस नए वैरिएंट का नाम टाटा altroz रेसर होगा। इस कार को टाटा ने पहेली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था। शोकेस के वक्त ही इस कार ने कई सारे एंथोसिएस्ट और मीडिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। यह कार भारत के अंदर हुंडई i20 N लाइन से मुकाबला करने के लिए बनाई गई है। यह कार असल में टाटा altroz का ही एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड वैरिएंट होगी।

आकर्षक डिज़ाइन

2 47
टाटा Altroz रेसर

टाटा altroz रेसर में आपको आकर्षक एक्सटेरियर स्टाइलिंग देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको एग्रेसिव और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। इस कार में काले रंग का बोनट और राफेद रंग की स्ट्रिप वाली रूफ देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको बड़े रियर स्पोइलर, शार्क फिन एंटेना और रेसर बैज फ्रंट फेंडर पे देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप और एलाय व्हील भी काले रंग के देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा Altroz रेसर
टाटा Altroz रेसर

टाटा Altroz रेसर भारत के अंदर 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाले टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ देखने को मिल जाएगी। यह वही इंजन है, जो की टाटा नेक्सॉन में इस्तेमाल किया गया है। इस कार में आपको 120 hp की पावर और 170 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, छे एयर बैग और वायरलेस चार्जिंग जैसे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

विशेषताविवरण
इंजन 1.2 लीटर, तीन सिलिंडर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन
पावर 120 hp
पीक टॉर्क 170 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स

किफायती कीमत

टाटा Altroz रेसर अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं हुई है। लेकिन यह कार भारत के अंदर जल्द ही इस साल लांच हो जाएगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कुछ भी पक्के तौर पे नहीं बताया है। लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो यह कार भारत के अंदर मत्र ₹10 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹12 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: 613Km रेंज के साथ भारत में लांच हुई Porsche की इलेक्ट्रिक SUV, कीमत ने उड़ा दिए होंश

Leave a Comment