Contents
हीरो मोटोकॉर्प की नई आने वाली टू व्हीलर्स
हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी फ्यूल एफ्फिसिएंट और रिलाएबल परफॉरमेंस वाले इंजन के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर अब हीरो मोटोकॉर्प अपने लाइनअप को और भी बड़ा करने का सोच रही है। जिसके के लिए यह कंपनी जल्द ही 2024 में कुछ नई मोटरसाइकिलो और स्कूटरों को भारत में लांच करने वाली है। जिसमे से कुछ मॉडल को हीरो ने 2023 के EICMA इवेंट पे दिखाया था।
1. हीरो Xoom 160
हीरो Xoom 160 एक प्रीमियम एडवेंचर मैक्सी स्कूटर है। इस स्कूटर को हीरो ने पहेली बार 2023 के EICMA प्रोग्राम में शोकेस किया था। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर जल्द ही देखने को मिलने वाली है। Xoom 160 में आपको 156 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड डिज़ाइन देखने को मिल जता है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प हेडलैंप, सेकेंडरी बीक, लॉन्ग विसोर,मस्कुलर फ्यूल टैंक और चौड़ी सीट देखने को मिल जाती है।
2. हीरो Xoom 125R
हीरो Xoom 125R एक और प्रीमियम स्कूटर है, जो की EICMA 2023 में शोकेस करि गई थी। इस कार को भारत में जल्द ही हीरो मोटोकॉर्प साल के मध्य रक् लांच कर देगी। Xoom 125R एक पोवेरुल स्कूटर होगी। इस स्कूटर में आपको 125 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के अंदर आपको 14 इंच के एलाय व्हील भी दिए जायेंगे।
3. हीरो माव्रिक 440
हीरो की माव्रिक 440 एक रेट्रो स्ट्य्लेड क्रूजर मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को इस कंपनी ने हीरो वर्ल्ड 2024 में पहेली बार शोकेस किया था। यह मोटरसाइकिल जल्द ही 2024 में लांच होती देखने को मिलने वाली है। इस मोटरसाइकिल में आपको 440 cc का ट्विन सिलिंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जायेगा। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 34 bhp की पावर और 38 NM का पीक टार्क पैदा करेगा। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा।
4. हीरो करिजमा CE
हीरो करिजमा CE एक कैफ़े रेसर मोटरसाइकिल होने वाली है। इस मोटरसाइकिल को हीरो ने EICMA 2023 में शोकेस किया था। इस बाइक में आपको 250 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 26 bhp की पावर और 22 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा, जो की स्लिपर क्लच के साथ आएगा।
यह भी देखिए: 70km/l माइलेज के साथ TVS की सबसे सस्ती बाइक मिलेगी इतनी कम EMI पर