Contents
Hero Splendor Plus Xtec बाइक
हीरो भारत की सबसे बड़ी दो पहिया मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व्हीकल है। Hero की सबसे ज्यादा बाइक Splendor बिकती है जो दशकों से लोगों की पहली पसंद रही है। इस बाइक में आपको बढ़िया पावर के साथ माइलेज भी बढ़िया मिल जाती है जिसके कारण ये सबसे ज्यादा बिकती है। इस बाइक का नया मॉडल Splendor Plus Xtec काफी एडवांस है जिसके बारे में हम आज बात करने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इस Splendor के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसका EMI प्लान।
इंजन, पावर व माइलेज
Hero Splendor Plus Xtec बाइक केवल एक वैरिएंट में आती है जिसमे आपको चार कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इस बाइक में आपको मिलेगा एक पावरफुल 97.2cc एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन जो निकालता है 7.9 bhp की पावर और 8.05 NM का पीक टार्क। इस पावर के साथ ये बाइक 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाती है।
Splendor Plus Xtec केवल 112 किलो की है जिसके कारण ये बढ़िया माइलेज देने में सक्षम है। ये बाइक आपको 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे देती है जो काफी बढ़िया मानी गई है। इसमें 4 स्पीड का गियरबॉक्स आता है जो बाइक को बढ़िया अक्सेलरेशन देता है।
मिलते हैं बढ़िया फीचर
इस नई Hero Splendor Plus Xtec एक प्रीमियम डिज़ाइन व स्ट्रांग बिल्ट-क्वालिटी की बाइक है जिसमे आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक के फीचर। इस बाइक में आती है पूरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल व मैसेज अपडेट, रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, ड्रम ब्रेक, डे टाइम रनिंग LED लाइट व और भी बोहोत से एडवांस फीचर। अगर आपको एक बढ़िया माइलेज वाली बाइक चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।
जानिए इसकी ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
Hero Splendor Plus Xtec एक प्रीमियम मोटरसाइकिल है जो केवल एक वैरिएंट में आती है। इस बाइक की कीमत है ₹90,855 रुपए ऑन-रोड। ये एक काफी बढ़िया व किफायती कीमत है इतनी बढ़िया माइलेज व पावर वाली बाइक के लिए। आप इस बाइक को ₹22000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹2000 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 4 साल तक।
यह भी देखिए: सबकी पसंदीदा Royal Enfield Classic 350 मिलेगी अब सस्ती कीमत पर, जानिए EMI प्लान