60kmpl माइलेज के साथ Bajaj ने लांच की सबसे सस्ती बाइक, इस से सस्ता कुछ नहीं मिलेगा

Bajaj CT 125 X

बजाज ऑटो भारत की एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रेलिएबलिटी और लौ मेंटेनन्स लगत वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में कुछ समय पहले अपनी नई और सबसे ज्यादा किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल, बजाज CT 125 X को भारत में लांच किया था।

यह मोटरसाइकिल रूरल और सेमि अर्बन ग्राहकों को ध्यान में रख के बनाई गई है। अगर आप भी आपके लिए एक टफ, रिलाएबल और इकोनोमिकल कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, वो की किसी भी प्रकार के टेर्रिन में चलाई जा सके, तो आपके लिए बजाज की CT 125 X एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज CT 125 X असल में बजाज की CT 100 X पे आधारित एक मोटरसाइकिल है। जो की इस सीरीज की एक एंट्री लेवल मॉडल है। CT 125 X में आपको वाली सेमि डबल क्रैडल फ्रेम, देखने को मिल जाता है, जो की आपको CT 100 X में देखने को मिलता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 17 इंच के एलाय व्हील और 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलाइट गॉर्ड के साथ देखने को मिल जाती है।

इस बाइक में आपको फ्रंट काव्ल माउंटेड LED DRLs भी दिए गए है। बजाज CT 125 X में आपको रबर के टैंक पद, इंजन बैश प्लेट, फोर्क गेटर्स, सील पीस सीट, रियर लगेज रैक और साइड स्लुंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको ब्रूशेड एल्युमीनियम हीट शील्ड भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको USB चार्जर स्टैण्डर्ड तौर पे देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर ड्यूल टोन कलर विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज CT 125 X
बजाज CT 125 X

बजाज CT 125 X में आपको 124.4 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 8,000 rpm पे 10.7 bhp की पावर और 5,500 rpm पे 11 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको DTS i टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है, जो की एफिशिएंसी को बड़ा के एमिशन को कम करती है।

इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको फाइव स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 60 Kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक की टॉप स्पीड 97.22 kmph तक जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइपसिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
इंजन स्पष्टता124.4 cc
पावर8,000 rpm पर 10.7 bhp
पीक टार्क5,500 rpm पर 11 Nm
टेक्नोलॉजीDTS i
गियरबॉक्सफाइव स्पीड
माइलेज60 Kmpl
टॉप स्पीड97.22 kmph

किफायती कीमत

बजाज ऑटो भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी इस नई बजाज CT 125 X के साथ भी ऐसा ही किया है। यह मोटरसाइकिल आपको भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा वैल्यू फॉर मनी पैकेज देती है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹73,611 रुपए से शुरू होके मत्र ₹76,816 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है ।

वेरिएंटEMIडाउन पेमेंटएक्स-शोरूम कीमत
ड्रम₹ 2,089₹ 32,122₹ 74,016
डिस्क₹ 2,180₹ 33,040₹ 77,216

यह भी देखिए: Honda Activa 6G को अब खरीदना हुआ बिलकुल आसान, प्लान जान उड़ जाएंगे होंश

Leave a Comment