Ultraviolette ने किया नई इलेक्ट्रिक बाइक X44 का नाम ट्रेडमार्क

strangerbio.com

Uttraviolette AutoMotive , एक बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप है जो की अपनी हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक two व्हीलर के लिए जाना जाता है।

इन्होने अपनी Ultraviolette F77 एलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच कर पुरे भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्किट को हिला के रख दिए था।

अब इस कंपनी ने एक नई ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया है, यह ट्रेडमार्क “X44” नाम को लेके है।

अनुमान लगाया जा रहा है की X44 ultraviolette की कोई नई आने वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर होगी।

X44 ट्रेडमार्क के आते, कंपनी अपने पोर्टफोलियो को और भी ज्यादा दिवेर्सिफी करेगी, और अपनी रीच बड़ा के ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचेगी।

जहा F77 टारगेट करती है परफॉरमेंस और पावर पे, वही हो सकता है की X44 ज्यादा  ऑडियंस तक पहुंचने के लिए एक अफोर्डेबल और एक्सेसिबल इ-टू व्हीलर हो।

आने वाली X44 चाहे एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बने या चाहे इलेक्ट्रिक स्कूटर, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में एक फ्रेश पर्सपेक्टिव लेके आएगी।