Contents
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS iQube एक स्मार्ट और कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की TVS मोटर कंपनी के तरफ से आती है इस स्कूटर में आपको स्मूथ और साइलेंट राइड देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको हाई माउंटेड मोटर और लिथियम आयन की बैटरी देखने को मिल जाती है।
इस स्कूटर में आपको जो बैटरी दी गई है, वो 3.04 Kwh की है, जो की इस स्कूटर को 75 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देदेती है। इस स्कूटर का सबसे ज्यादा महंगा कॉम्पोनेन्ट इसकी बैटरी है। इसकी बैटरी की इस स्कूटर की परफॉरमेंस, रेंज और लिफस्पान को निर्धारित करती है।
कितना आएगा नई बैटरी के लिए खर्चा
किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को बदलवाने की लगत अलग अलग फैक्टर पे निर्भर करती है, जैसे की ब्रांड, मॉडल, टाइप और कैपेसिटी। इसके अलावा सरकार से मिलने वाली सब्सीडीएस और डिस्काउंट भी बैटरी की कीमत पर असर डालते है। एक गणित जो की आम तौर से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की कीमत को जानने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है।
वो यह है की 10,000 से 15,000 रुपए तक का खर्चा पर KWH पड़ता है। इसी गणित के आधार पे यह काह जा सकता है की TVS की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को बदलवाने की कुल लगत 40,000 से लेके 55,000 रुपए के बिच पड़ेगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटरो में बैटरी बदलनी क्यों पड़ती है ?
इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी को बदलवाने की जरुरत अनेको करने से पढ़ सकती है। आइये जानते है की कोनसे हो सकते है वो कारण, जिसके वजह से हमे बैटरी को बदलवाना पड़ता है।
- बैटरी डिग्रडेशन : समय के साथ साथ बैटरी की क्षमता और परफॉरमेंस धीरे धीरे करने कम होने लगती है। क्युकी बैटरी में आपको कई प्रकार के केमिकल और फिजिकल चेंज देखे को मिल जाते है। इसी कारण आपको कम रेंज, पावर और एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है।
- ओवरचार्जिंग और डिस्चार्जिंग : इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को अत्यधिक वोल्टेज से भी ज्यादा से चार्ज करने से या बैटरी को पूरी ही तरह से ख़तम कर देने से भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी के असर पढता है, और बैटरी ख़राब होने लगती है। इसलिए हमेशा सहला एहि दी जाती है की आपको हमेशा ही अपनी स्कूटर को 20% से लेके 80% के बिच ही चार्ज रखना है।
- साइकिल लाइफ : साइकिल लाइफ का मतलब होता है की बैटरी को अभी तक कितने बार चार्ज या डिस्चार्ज किया गया है, वो भी 80% बैटरी गिरने के बाद। लिथियम आयन बैटरी की साइकिल लाइफ असल में तापमान, करंट, डेप्थ ऑफ़ डिस्चार्ज, स्टेट ऑफ़ चार्ज जैसे कई अन्य फैक्टर पे निर्भर करती है। एक लिथियम आयन बैटरी की एवरेज साइकिल लाइफ 500 से लेके 1000 साइकिल तक की होती है।
क्या होगी प्रक्रिया
आपको जब भी आपकी TVS iQube की बैटरी को बदलवाना हो, तब आपको सबसे पहले तो नज़दीकी TVS ऑथोरिसेड सेरीवे सेण्टर जेक वह से एक अप्पोइन्मेंट बुक करनी होगी। फिर आपको आपकी TVS iQube स्कूटर को सर्विस सेंटर तक लाके वह देना होगा। उसके बाद आपको आपकी बैटरी की रिप्लेसमेंट लगत को देना होगा और नई बैटरी का वारंटी कार्ड वह से लेना होगा। इस बिच टेकनिशियान आपकी स्कूटर में नई बैटरी को लगा देगा।
यह भी देखिए: Honda NX500 बाइक हुई भारत में लांच, जानिए पूरा EMI प्लान