अब Honda Activa 125 स्कूटर मिलेगा बिलकुल आसान EMI प्लान पर

Honda Activa 125 स्कूटर

हौंडा भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन कंपनी है जिनकी बाइक व स्कूटर लोग काफी पसंद करते हैं। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Honda Activa 125। ये एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस स्कूटर है जिसको लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

इस स्कूटर में आपको मॉडर्न फीचर के साथ मिलेगा व स्पीड दोनों बढ़िया मिल जाती है जिसके कारण ये देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से एक है। आइये जानते हैं इस Activa के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

Honda Activa 125 का डिज़ाइन

Honda Activa 125
Honda Activa 125

Activa 125 में आपको पुरानी एक्टिवा सीरीज की स्कूटर जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। कंपनी ने इस स्कूटी को हलके बहुत कुछ बदलाव के साथ अब दोबारा लांच किया है। इस पेट्रोल स्कूटर में आपको स्लीक और एलिगेंट लुक देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर भारत के अंदर सिंगल पोड हेडलाइट और बॉडी के रंग की काव्ल के साथ आती है।

इसके अलावा इस हौंडा एक्टिवा 125 स्कूटर में आपको एप्रन माउंटेड टर्न इंडिकेटर भी देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर LED हेडलाइट के साथ आती है, जिसमे की आपको LED पोजीशन के लैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को प्रीमियम और मॉडर्न लुक देती है।

परफॉरमेंस

Activa 125 एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 124cc का सिंगल-सिलिंडर एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस स्कूटर में 8.30PS की पावर को 6250 rpm पे और 10.4 Nm के टार्क को 5000 rpm पे पैदा करता है। हौंडा एक्टिवा EV के इस इंजन में आपको CVT ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है, जो क इस स्कूटर को स्मूथ और एफ्फोर्ट्ल्स राइड देने में मदद करता है।

इसके अलावा इस स्कूटर में आपको eSP टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाट है, जो की घर्षण को कम कर एफिशिएंसी को बढ़ती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से अधिक की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

कीमत व EMI प्लान

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम दिल्ली)EMI (36 महीने @ 9.7%)डाउन पेमेंट
ड्रम₹ 79,806₹ 2,747₹ 9,452
ड्रम एलॉय₹ 83,474₹ 2,844₹ 9,852
डिस्क₹ 86,979₹ 2,967₹ 10,235
एच-स्मार्ट₹ 88,979₹ 3,037₹ 10,453

यह भी देखिए: Hyundai Creta फेसलिफ्ट हुई लांच, जानिए पूरी डिटेल, सभी वैरिएंट व कीमत

Leave a Comment