Hyundai ने दिखाई अपनी फ्लाइंग टैक्सी, जानिए लांच डेट व कीमत

सुपरनाल S A2

हुंडई दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपने नए इनोवेशन को CES 2024 में शोकेस किया था। इस शोकेस हुए इनोवेशन का नाम सुपरनाल S A2 है, जो की असल में एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी है, जो की बड़े ही आराम से पांच लोगो तक को बैठा के सफर करा सकती है, जिसमे की पायलट भी शामिल है। इस फ्लाइंग टैक्सी की टॉप स्पीड 192 kmph तक जाती है। इस फ्लाइंग टैक्सी को असल में हुंडई ने सुपरनाल के साथ कॉलबॉरशन में बनाया है।

कैसे करता है काम

सुपरनाल S A2
सुपरनाल S A2

सुपरनाल S A2 जो है, वो एक इलेक्ट्रिक वर्टीकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग एयरक्राफ्ट है। इसका मलतब है की यह एयरक्राफ्ट हेलीकाप्टर जैसे ही वर्टीकल टेक ऑफ कर सकता है, और साथ ही प्लेन जैसे हॉरिज़ॉन्टली उड़ सकता है। इस एयरक्राफ्ट में आपको 8 मोटर देखने को मिल जाएगी, जिसमे से चार सामने की ओर और चार पीछे की ओर लगाई जाएँगी। इस एयरक्राफ्ट में आपको विंग भी देखने को मिल जायेंगे जिसका इस्तेमाल करके आप डायरेक्शन को बदल पाएंगे।

इस एयरक्राफ्ट में आपको टेक ऑफ या लैंडिंग के वक्त पे रोटर ऊपर की ओर पोजीशन मिल जायेंगे, जो की इस एयरक्राफ्ट को लिफ्ट करेंगे। वही क्रुइसिंग के वक्त, इस एयरक्राफ्ट में रोटर हॉरिज़ॉन्टली पोजीशन होक थ्रस्ट देंगे। इस एयरक्राफ्ट में आपको 40 से 50 km की रेंज एक चार्ज पे देखने को मिलने वाली है, और यह एयरक्राफ्ट 1500 फ़ीट की ऊंचाई तक उड़ाया जा सकता है।

विशेषताएँसुपरनाल S A2
प्रकारइलेक्ट्रिक वर्टीकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग एयरक्राफ्ट
मोटर8 मोटर (4 सामने, 4 पीछे)
विंगहाँ, डायरेक्शन बदलने के लिए
रोटर पोजीशन (टेक ऑफ और लैंडिंग के दौरान)ऊपर की ओर
रोटर पोजीशन (क्रुइसिंग के दौरान)हॉरिज़ॉन्टली
रेंज (एक चार्ज में)40 से 50 km
उच्चाई उड़ान की जा सकने वाली1500 फ़ीट

क्यों है खास

सुपरनाल S A2
सुपरनाल S A2

सुपरनाल S A2 कई सारे फायदों के साथ देखने को मिल जायेगा, जो की इसको कन्वेंशनल टैक्सी से भी ज्यादा बढ़िया मोबिलिटी विक्लप बनाएगा। खास तौर से अर्बन इलाको के लिए जगह पे आपको भरी ट्रैफिक और पोल्लुशन देखने क मिल जाता है। इस एयरक्राफ्ट में आपको 192 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी, जो की सड़क पे चलने वाली टैक्सी से ज्यादा है। इसके अलावा इस एयरक्राफ्ट में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन भी देखने को मिल जाता है। इस एयरक्राफ्ट में आपको leatherette सीट, ड्यूल जोन AC, ड्यूल 10.25 इंच के डिस्प्ले और सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

निष्कर्ष

सुपरनाल S A2 एक ग्राउंडब्रेकिंग इनोवेशन है, जो की हुंडई और सुपरनाल दवारा की गई है। यह असल में अर्बन ट्रांसपोर्टेशन और मोबिलिटी को पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखती है। सुपरनाल स A2 एक तेज़, आरामदायक, सस्टेनेबल और एक्सेसिबल फ्लाइंग टैक्सी है, जो की नए तरीके को इजात करती है, जिसके मदद से आप आसानी से हवाई सफर कर सकते है। सुपरनाल S A2 को हुंडई और सुपरनाल 2028 तक लांच करने वाले है।

यह भी देखिए: Maruti Suzuki जल्द भारत में लांच करेगा अपनी इलेक्ट्रिक कार

Leave a Comment