Contents
Tata Punch CNG
Tata motors, भारत की एक जानी मानी लीडिंग इंडियन ऑटोमेकर है। यह कंपनी अब तैयार है अपनी हाइली एनटीसीपेटेड Tata Punch CNG को भारत में लांच करने के लिए। अब Tata की punch भी tata की बाकि गाड़ियों,Tiago , Tigor और Altroz जैसे खुद का एक फ्यूल एफ्फिसिएंट और इको फ्रेंडली ऑप्शन देगी मईक्रो SUV सेगमेंट के अंदर। अपने अनोखे ड्यूल सिलिंडर सेटअप और इम्प्रेससिवे पॉवरट्रेन के कारण यह गाडी मार्किट में एक गेम चंगेर बन सकती है।
पावरफुल और एफ्फिसिएंट पॉवरट्रेन
Tata की आने वाली नई Punch CNG में कंपनी ने एक 1.2 लीटर का थ्री सिलिंडर इंजन दिया हुआ है। यह इंजन 77 hp की पावर और 97 Nm का टार्क पैदा करता है। इस दमदार इंजन को कंपनी ने एक 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है। यह गाडी CNG और पेट्रोल दोनों हे मोड में चल सकती है। अगर बात करि जाये इसके माइलेज की तो, Punch CNG 25.5 km पैर लीटर की शानदार माइलेज का दवा करती है।
यूनिक ड्यूल सिलिंडर सेटअप
Tata punch CNG की सबसे ज्यादा बड़ी और आकर्षित स्ट्राइकिंग फीचर्स है, इसका ड्यूल सिलिंडर सेटअप। इस सेटअप का मतलब है की CNG सिलिंडर को इस गाडी में बूट फ्लोर के निचे लगाया हुआ है। ऐसा करने से इस गाडी में एक अछि बूट स्पेस मिल जाती है, जो की बाकि CNG गाड़ियों में देखने को नहीं मिलती है। ऐसी शानदार बूट स्पेस इस गाडी में इसलिए देखने को मिलती है क्युकी CNG सिलिंडर के बूट फ्लोर के निचे लग जाने से, स्पेयर व्हील वेल वाली जगह कही छूट जाती है और बूट स्पेस को बड़ा देती है।
स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर्स और प्राइस
Tata punch CNG के डिज़ाइन में कंपनी ने कुछ खास बदलाव नहीं करे है, इसमें आपको वही सेम डिज़ाइन देखने को मिलता है जो की इसके पेट्रोल मॉडल में आता है। इसके एक्सटेरियर में आपको बड़ी और बोल्ड फ्रंट गरिल्ले, swept बैक हेडलाइट्स और मस्कुलर व्हील आर्चेस देखने को मिलती है। इसके इंटीरियर में भी आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे कई मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलते है। इस गाडी को आप बड़े ही आराम से पेट्रोल और CNG के मोड़ में चेंज कर सकते हो। अगर इसकी कीमत की बात करि जाये तो वो अभी तक कंपनी दवारा बताई नहीं गई है। परन्तु अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी कीमत इसके पेट्रोल वैरिएंट से ज्यादा होगी।