530km रेंज के साथ Volvo C40 Recharge

strangerbio.com

वॉल्वो एक ऐसा ब्रांड है, जो की दुनिया भर में अपनी सेफ्टी, रिलायबिलिटी और इनोवेशन के लिए दुनिया भर में मशहूर है।

यह एक स्वीडिश ऑटो मेकर है, जो की अब इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण भी कर रही है। इस कंपनी के लाइनअप में अभी C40 रिचार्ज एक नई इलेक्ट्रिक कार है।

यह एक SUV कूप है, जो की स्तुन्निंग एस्थेटिक, इंटेंस परफॉरमेंस और स्टेलर रेंज के साथ आती है।

C40 रिचार्ज एक SUV कूप वर्शन है XC40 रिचार्ज का, जो की वॉल्वो की पहेली इलेक्ट्रिक मॉडल कार है।

C40 रिचार्ज को वॉल्वो ने भारत के अंदर 4 सितम्बर 2023 को लांच किया था।

C40 रिचार्ज में आपको स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। 

Swipe Up

इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए