किआ की दो नई आने वाली गाड़िया
किआ मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह एक कोरियाई कंपनी है, जो की दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर किआ मोटर्स अपने लाइनअप को और भी ज्यादा बड़ा करने की सोच रही है। किआ अब भारत में जल्द ही 2024 में अपनी दो नई SUVs को लांच करने वाली है। आइये जानते है की कोनसी है यह दो नई SUVs जो की किआ दवारा भारत में लांच करी जाएँगी।
1. नई जनरेशन किआ कार्निवाल
किआ कार्निवाल एक प्रीमियम और मल्टी पर्पस व्हीकल है (MPV) जो की स्पेसियस सीटिंग, लुक्सुरियस इंटीरियर और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस वक्त इस गाडी की तीसरी जनरेशन मॉडल बेचीं जा रही है, जिसे की किआ ने 2020 में भारत के अंदर लांच किया था। इस कार के नए जनरेशन मॉडल को अब किआ मोटर जल्द ही भारत के अंदर लांच करने वाली है।
इस नई जनरेशन किआ कार्निवाल को किआ N3 प्लेटफार्म पे बनाएगी। इस कार को किआ पहले वाली कार्निवाल से ज्यादा हलकी, मजबूत और एफ्फिसिएंट बनाएगी। इस कार में आपको नई क्रोम की स्टड ग्रिल देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको L आकर के हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिल जायेंगे। इस कार के अंदर आपको ड्यूल सनरूफ भी देखने को मिल जाएगी। इस कार के अंदर आपको पहले से भी ज्यादा स्पेसियस और प्रीमियम केबिन देखने को मिल जायेगा।
2. किआ EV9
किआ EV9 एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV है, जो की Kia दवारा 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई थी। किआ EV9 एक तीन रौ वाली SUV ही, जो की फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में को किआ E GMP प्लेटफार्म पे बनाएगी। इस कार में आपको चौथी जनरेशन की बैटरी टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार को पहले से भी ज्यादा रेंज और फ़ास्ट चार्जिंग देगी।
किआ EV9 भारत के अंदर तीन प्रकार के पॉवरट्रेन में देखने को मिल जाएगी। यह कार भारत के अंदर 76.1 kwh बैटरी के साथ RWD वर्शन में, 99.8 kwh की बैटरी के साथ RWD वर्शन में और 99.8 kwh की बैटरी के साथ AWD वैरिएंट में देखने को मिल जाएगी। यह कार 6 सेकंड से भी काम वक्त में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इस कार में आपको 541 Km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है।
यह भी देखिये: इस जनवरी भारत में लांच होंगी तीन नई कमाल की SUV गाड़ियां