Triumph की नई Tiger 400 हो सकती है RE Himalayan 450 की नई राइवल

Triumph की नई Tiger 400

एडवेंचर मोटरसाइकिल का मार्किट भारत में अब धीरे धीरे बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। पहले के मुकाबले अब भारत में ज्यादा एडवेंचर मोटरसाइकिल लांच करि जा रही है। आज के समय में भारत में आने वाले सभी एडवेंचर मोटरसाइकिल मॉडल्स वर्ल्ड मार्किट के लेटेस्ट और एक्ससिटिंग मॉडल्स होते है। ऐसे में भारत में एडवेंचर मोटरसाइकिल का मार्किट बढ़ तो रहा है परन्तु इसमें कम्पटीशन भी बढ़ रहा है। ऐसे में Triumph कंपनी अपनी Tiger 400 को भारतीय मार्किट में लांच करने का सोच रही है। ऐसा करके वो खुद को भारत के इस एडवेंचर मोटरसाइकिल मार्किट में एक नई पोजीशन दे पायेगी। Triumph Tiger 400, Royal enfield की हिमालयन 450 की एक सीरियस राइवल बनके मार्किट में उतरेगी।

पावर और परफॉरमेंस

Triumph Tiger 400
Triumph Tiger 400

TIger 400 बेस्ड होगी वही सेम प्लेटफार्म पर जिसपे की Triumph की speed 400 बानी है। इस प्लेटफार्म में एक 400 cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। जो की 40 hp की पावर और 32Nm की टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन में कंपनी ने एक 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया है वो भी स्लिपर क्लच के साथ। इस गाडी की ये शानदार स्पेसिफिकेशन इसको एक पावरफुल एडवेंचर मोटरसाइकिल की केटेगरी में लती है।

शानदार फीचर्स

Tiger 400 में आपको कई सरे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की एडवेंचर और ऑफ्रोडिंग क्षमता को और भी ज्यादा बढ़ाते है। इसमें आपको एक लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन, स्पोकेड व्हील्स, स्किड प्लेट जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिलते है। यह मोटरसाइकिल एक स्टाइलिश और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको बीक लाइक फेंडर, टाल वाईसर और मस्कुलर फ्यूल टैंक जैस डिज़ाइन एलिमेंट भी मिल जाते है जो की इसे एक दमदार अडवेंचरउस अपीयरेंस देते है। इस गाडी में मिलने वाले शानदार फीचर्स और इसके इंजन से मिलने वाली दमदार परफॉरमेंस इस गाडी को रुग्गड़ से रुग्गड़ टेर्रिन में भी शानदार और आरामदायक राइड देने में मदद करते है।

प्राइस

Triumph Tiger 400
Triumph Tiger 400

Triumph Tiger 400 का सबसे बड़ा एडवांटेज उसका प्राइस होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है की यह दमदार अडवेंचरेर मोटरसाइकिल केवल 2.5 लाख रुपए में भारत में लांच कर दी जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो यह मोटरसाइकिल Royal enfield himalayan 450 से कई ज्यादा सस्ती और किफायती दाम पर आएगी। Triumph Tiger 400 की यह बात इसे RE की Himalayan 450 से अलग और एक शानदार एडवेंचर मोटरसाइकिल विकल्प बनती है।

Leave a Comment