रियल वर्ल्ड फ्यूल इकॉनमी टेस्ट में Triumph speed 400 ने किया बेहेतरीन प्रदर्शन

Triumph speed 400

अभी अभी लॉन्चेड हुई Triumph speed 400 400 ने सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट का ध्यान अपने और कीच लिया है। वो भी एक अच्छे कारण के लिए। इस मोटरसाइकिल को शुरुवात से ही अच्छे रेविएवस और फर्स्ट इम्प्रेशंस मिले थे। अब यह गाडी को कंपनी रियल वर्ल्ड फ्यूल एफिशिएंसी टेस्टिंग से गुज़र रही है। यह टेस्टिंग इस गाडी की कैपेबिलिटीज और एफिशिएंसी को शोकेस करेगी । आइये जानते है की कैसी फ्यूल इकॉनमी आपको Triumph speed 400 देती है।

हाईवे टेस्ट

हाईवे टेस्ट के दौरान, Triumph speed 400 बिना किसी दिकत या परेशानी के 51 km की दुरी तय करि है, वो भी उसके टॉप गियर में जहा इस गाडी ने 80 kmph की स्पीड पुरे टाइम मेन्टेन करके राखी थी। इस टेस्ट में triumph speed 400 ने कुल 1.51 लीटर फ्यूल पिया था। अगर इस प्रैक्टिकल डाटा को देखा जाये तो इस गाडी की हाईवे जैसी रोड कंडीशन पर 33.57 Kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी है। इस टेस्ट में Speed 400 की अच्छी कम्फर्टेबले और फ्यूल एफ्फिसिएंट राइड देने की काबिलियत का पता चला है।

सिटी कम्यूट

Triumph speed 400
Triumph speed 400

मॉडर्न सिटी जैसी कंडीशन में जहा पर स्पीड ब्रेकर्स, ट्रैफिक और मल्टीप्ल मोड़ का होना एक आम बात हो जाती है, ऐसे में जब Triumph स्पीड 400 को टेस्ट किया गया तो इस बाइक दवारा बहुत ही शानदार रिजल्ट देखने को मिले है। इस गाड़ी ने मॉडरेट ट्रैफिक हालातो में 46 km चलके अपनी बेहेतरीन अडाप्टेबिलिटी और एफिशिएंसी को साबित किया है। अगर अर्बन एक्सपीडिशन की बात करि जाये तो यह गाडी 30.67 kpl की शानदार माइलेज देदेती है।

फ्यूल इकॉनमी एनालिसिस

Triumph speed 400
Triumph speed 400

Triumph speed 400 के लांच पर कंपनी ने इस गाडी के माइलेज को लेके दवा किया था की, यह गाडी 70 miles पैर गैलन (mpg) की शानदार माइलेज देती है । अगर इससे kpl में नपा जाये तो यह 29.7 kpl निकल कर आती है। परन्तु अभी हुई रियल वर्ल्ड टेस्टिंग के फिगर्स कुछ और ही बात बोलते है। इस मोटरसाइकिल ने अपनी क्लैमेड माइलेज से ज्यादा की माइलेज रीड वर्ल्ड कंडीशन में दी है। मार्किट में इसी सैमगेंट में आने वाली 400cc की बाइक KTM 390 की फ्यूल एफिशिएंसी की बात करे तो यह 27.04 kpl सिटी में और 30.36 kpl का माइलेज हाईवे पर देदेती है। यह आकद स्पीड 400 की तुलना में काफी काम है इस से यह बात साबित होती है की यह गाडी इसके कम्पटीशन में सबसे ज्यादा माइलेज देती है।

Leave a Comment