भारत में लांच हुआ सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर, मेड इन इंडियन

Gogoro Crossover GX250

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर अब पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय और एक्सेसिबल होते जा रहे है। भारत की सरकार भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदी पे इन्सेन्टिव्स और सब्सिडी देके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को भारत में प्रमोट कर रही है। भारत के अंदर अभी हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम गोगोरो क्रॉसओवर GX250 है। यह एक लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की डेन्ट रेंज, स्वप्पाब्ल बैटरी एयर रुग्गड़ डिज़ाइन के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

गोगारो क्रॉसओवर GX250
गोगारो क्रॉसओवर GX250

गोगोरो क्रॉसओवर GX250 एक रुग्गड़ और वर्सटाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की हर प्रकार के टेर्रिन और परितसिथियो को झेल सकती है। इस स्कूटर में आपको स्पोर्टी और एग्रेसिव लुक देखने को मिल जाती है, इस स्कूटर में आपको फ्रंट में फोर्क गेटर्स देखने को मिल जाते है, इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 12 इंच के पहिये देखने को मिल जाते है जो की मक्क्सीस ड्यूल पर्पस टायर के साथ आते है। इस स्कूटर में आपको बड़ी और आरामदायक सीट, स्पेसियस लेगरूम और चार बिल्ट इन कार्गो कम्पार्टमेंट भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

गोगारो क्रॉसओवर GX250
गोगारो क्रॉसओवर GX250

गोगोरो क्रॉसओवर GX250 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर में आपको 2.471 kw की मोटर देखने को मिल जाती है। इस मोटर को गोगोरो कंपनी FIEM से खरीदती है। FIEM एक भारतीय कंपनी है, जो की ऑटोमोटिव लाइटिंग और इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेन्ट में स्पेसिअलिज़ है। इस स्कूटर में आपको 60 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको बड़ी लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को 111 Km की शानदार रेंज भी बड़े ही आराम से देदेती है।

पैरामीटरविवरण
मॉडलगोगोरो क्रॉसओवर GX250
मोटर2.471 kW, FIEM से खरीदा गया
टॉप स्पीड60 kmph
बैटरीबड़ी लिथियम आयन बैटरी
रेंज111 km
निर्माता कंपनीगोगोरो

किफायती कीमत

गोगोरो कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी टू व्हीलर को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। गोगोरो की क्रॉसओवर GX250 भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच हुई है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.20 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। गोगोरो क्रॉसओवर GX250 भारत के अंदर अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, ampere reo और ओकिनावा लाइट से मुकाबला करेगी। इस स्कूटर पे आपको FAME 2 सब्सिडी स्कीम के फैयदे भी देखने को मिल जायेंगे।

येह भी देखिए: अब Okaya का F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment