अब Bajaj Chetak का सस्ता वैरिएंट हुआ लांच, मिलेगी 73km/h टॉप स्पीड

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज ऑटो एक भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी एक समाय में अपनी आइकोनिक स्कूटर चेतक के दाम पे पुरे ही भारतीय टू व्हीलर मार्किट में एक तरफा राज करती थी। बजाज ने अभी कुछ समय पहले ही अपनी इसी आइकोनिक स्कूटर को नए इलेक्ट्रिक अवतार में भारत के अंदर निकला था। इस स्कूटर में आपको आइकोनिक चेतक स्कूटर का नास्टैल्जिया आज की टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिल जाता है। बजाज चेतक ने अभी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ नए बदलाव भी किये है। जो की इसको पहले से भी ज्यादा बेहतर बनाते है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर्स

बजाज चेतक
बजाज चेतक

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रेट्रो प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर में वाली आइकोनिक चेतक वाला नास्टैल्जिया देता है। इस स्कूटर में आपको सीमलेस स्टील ुनिबोद्य देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको स्मूथ फ्लोइंग लाइन, LED लाइटिंग और टर्न सिग्नल देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको 21 लीटर की बूट स्पेस और TFT टच स्क्रीन भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 11 अलग अलग आकर्षक रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज चेतक
बजाज चेतक

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4.2 kw की BLDC मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 4 Kw की पीक पावर और 16 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको दो ड्राइव मोड भी देखने को मिल जाते है : स्पोर्ट और इको। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 3.2 Kwh की IP67 रेटिंग वाली लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है। यह बड़ी बैटरी इस स्कूटर को 127 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इसके अलावा इस स्कूटर में मत्र 4 घंटे में 0 से 100% तक पूरी चार्ज भी हो जाती है। बजाज चेतक में आपको 73 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
मोटर4.2 kW BLDC
पीक पावर4 kW
पीक टॉर्क16 Nm
बैटरी3.2 kWh, लिथियम आयन, IP67 रेटिंग
रेंज127 km
चार्जिंग टाइम4 घंटे (0 से 100%)
टॉप स्पीड73 kmph
ड्राइव मोडस्पोर्ट और इको

किफायती कीमत और EMI प्लान

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को, बजा ऑटो ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.20 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.25 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस स्कूटर में आपको 3 साल या 50,000 km में से जो भी पहले आये, उसकी वारंटी देखने को मिल जाती है। बजाज ने अभी हाल ही में अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया ह।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (36 महीने)डाउन पेमेंट
प्रीमियमRs. 1,12,873Rs. 3,612Rs. 12,542
प्रीमियम एडीशन [2023]Rs. 1,58,596Rs. 5,441Rs. 7,930
अर्बेन [2024] स्टैंडर्डRs. 1,33,707Rs. 4,587Rs. 6,685
अर्बेन [2024] टेकपैकRs. 1,34,687Rs. 4,621Rs. 6,734

यह भी देखिए: ₹14,590 भर कर घर लाएं Hero का सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment