आ गया नया Traffic Rule जिसको फॉलो न करने पर कट सकता है ₹25,000 का चालान

नया Traffic Rule

यह बात तो सब जानते है की रोड पर होने वाले अधिकतर एक्सीडेंट्स और दुर्घटनाये तरफ़ीक रूल्स न माने के कारण होती है। इन दुर्घटनाओं का एक बहुत बड़ा हिस्सा modified गाड़ियों से आता है। कई बार लोग लुक्स और परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए अपनी गाड़ियों में कई प्रकार के मॉडिफिकेशन करवाते है। यह मॉडिफिकेशन उनकी गाड़ियों की बनावट और उनकी सुरक्षा इन्तेज़ामो के साथ छेद चढ़ कर, गाडी की सुरक्षा स्तर को एक दम गिरा देते है या ख़तम कर देते है।

इसलिए भारत की सरकार ने अभी हल फ़िलहाल ही Traffic Rule को अपडेट किया है, जहा पर की उन्होंने व्हीकल मॉडिफिकेशन को लेके भी कुछ किया है। यह नए नियम इसलिए बनाये गए है ताकि सड़को पर एक्सीडेंट की वारदातों को काम किया जा सके।

क्या है नए नियम

Modified व्हीकल
Modified व्हीकल

नए Traffic Rules के अनुसार अब भारत में स्कूटर्स और बाइक्स पर किसी भी प्रकार का मॉडिफिकेशन करना मन है जो की गाडी की सेफ्टी या परफॉरमेंस में समझौता करवाए। इसके अल्वा गाडी के इंजन, एग्जॉस्ट सिस्टम, हैंडलबार्स और बाकि अन्य क्रिटिकल कंपोनेंट्स में भी फेर बदल करना सकता मन है। मॉडिफाइड सीलेंसर्स से कई बार आतियाधिक ध्वनि की शिकयतें आती है इसलिए अब इनका प्रयोग भी वर्चित है। इसके अल्वा सभी गाड़ियों के नंबर प्लेट में नंबर्स साफ़ साफ़ दिखने चाइये। अगर कोई फैंसी नंबर प्लेट्स का इस्तेमाल कर रहा है तो उससे गोवेर्मेंट द्वारा prescribed designs में से हे कोई एक चुनना होगा, अन्य कोई भी डिज़ाइन का इस्तेमाल करना वर्चित है।

नियम न माने पर लगेगा जुरमाना

un-prescribed fancy नंबर प्लेट
un-prescribed fancy नंबर प्लेट

अगर कोई भी भारत में यह नई Traffic Rules को तोड़ता हुआ पाया गया तो, उससे भारत सरकार को जुरमाना भरना पड़ेगा। जहा पे मॉडिफिकेशन जैसी बाड़ी गलतियों पे आपको 25,000 रुपए तक का जुरमाना भरने को बोलै जा सकता है। और वही un-prescribed fancy नंबर प्लेट्स पर गाडी के मालिक को 5,000 रुपए तक का जुरमाना भरना पड़ सकता है।

निष्कर्ष

नए Traffic Rules जो की गाडी के modifications को लेके लाये गए है, वो सभी नियम road सेफ्टी को बढ़ाने के लिए, और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए लाये गए है। सभी व्हीकल्स के मालिकों को इन नए नियमो के बारे में जानना चाइये और इन नियमो का पालन करना चाहिए। ऐसा करने से वो खुद को बड़े-बड़े फाइन भरने से बचा सकते है, और अपनी और रोड पर चल रहे बाकियो की सुरक्षा को और भी ज्यादा बड़ा सकते है।

Leave a Comment