Contents
नई रॉयल एनफील्ड Bullet 350
आइकोनिक Bullet मोटरसाइकिल हमेशा से एक बहुत ही महत्व हिस्सा रहा है Royal enfield के हेरिटेज का। यह मोटरसाइकिल एक प्रतीक है पावर, strength, रेसिलिएंस और क्लासिक डिज़ाइन का और इसकी एहि बात इसको आज भी दुनिया भर में लाखो लोगो के दिल पर राज करवाती है। Royal enfield अब तैयार है उनकी इस bullet 350 मोटरसाइकिल के एक नई वर्शन को मार्किट में निकलने के लिए।
नया और रिफाइन इंजन
नई bullet 350 में इस बार कंपनी ने उनके पुराने और भरोसेमंद 346 cc के UCE इंजन को अलविदा बोल दिया है। यह इंजन बुलेट में पिछले एक दशक से चला आरहा था। UCE इंजन को 2010 में royal enfield ने अपनी मोटरसाइकिल में पहेली बार लगाया था। तबसे लेके अभी तक royal enfield कंपनी को नई उचाईयो तक पूछने में इस इंजन का बहुत बड़ा योगदान रहा है। अब समय आगया था की royal enfield बदलते वक्त के साथ अपने इंजन को और भी ज्यादा रिफाइन और स्मूथ करे, और इसलिए कंपनी ने अब 349 cc का J platform इंजन देना शुरू किया है, उनकी नई बुलेट 350 में।
दमदार पावर और परफॉरमेंस
कंपनी ने bullet 350 में अब और भी ज्यादा advance 349 cc J platform इंजन का प्रयोग किया है। जो की इस बाइक को 20 hp की दमदार पावर और 27 Nm का पीक टार्क पैदा करके देगा। J प्लेटफार्म इंजन को पहले से ही उसकी रिफाइंड परफॉरमेंस और effciency के लिए पसंद किया जाता है। यह इंजन पहले के UCE इंजन के मुकाबले और भी ज्यादा आरामदायक और मजेदार राइड देने की क्षमता रखता है।
क्या होगी इसकी कीमत
मार्किट में royal enfield अपनी इस नई मोटरसाइकिल को कैसे पोजीशन और प्राइस करता है, यह बात सभी के लिए काफी दिलचस्प है। जहा पे रॉयल एनफील्ड की हल फ़िलहाल में introduce करि hunter को कंपनी एक एंट्री लेवल स्पॉट देना छह रही है जिसके लिए, कंपनी ने इसकी कीमत मत्र 1.5 लाख रुपए राखी है। और वही क्लासिक 350 की कीमत को कंपनी ने 1.93 लाख रुपए से शुरू किया है। ऐसे में इस नई बुलेट की कीमत इन्ही दो मोटरसाइकिल के बिच कही होगी। कंपनी अपनी इस नई bullet 350 मोटरसाइकिल को 30 अगस्त को भारतीय मार्किट में लांच करेगी।