Contents
Bajaj Chetak का आगया नया मॉडल
Bajaj Chetak एक हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो देश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ये स्कूटर 2020 में लांच हुआ था व तब से अब तक लोग इसे काफी पसंद करते हैं। बजाज ऑटो ने अब अपने Chetak Premium का नया मॉडल मार्किट में उतार दिया है जिसमे अब आपको रेंज, टॉप स्पीड व फीचर ज्यादा मिलेंगे।
ब्रांड ने एक और नया स्कूटर लांच किया जिसका नाम है Chetak Urbane। ये ब्रांड का अब एंट्री लेवल स्कूटर बन गया है ₹1.15 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत के साथ। कंपनी ने अब अपने Chetak Premium में भी भारी बदलाव कर इसे एक एडवांस स्कूटर बना दिया जिसकी अब काफी डिमांड बढ़ने वाली है। आइये जानते हैं Chetak Premium में किये गए बदलाव के बारे में।
अब मिलेगी 73km/h की टॉप स्पीड
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का जो मॉडल अभी मार्किट में मौजूद है उसमे मिलती है 3800W की मोटर जो स्कूटर को देती है 4080W की पीक पावर। इस पावर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जाता है 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। अब कंपनी ने इसके नए मॉडल में पावर को बढ़ा दिया है जिसके साथ अब नया Chetak Premium जाएगा 73 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक।
अब इस इ-स्कूटर की टॉप स्पीड काफी बढ़िया हो गई है व अब ये एक हाई-परफॉरमेंस केटेगरी में अच्छे से आ गया है। पहले लोग जब चेतक खरीदने का मन्न बनाते थे तो कम टॉप स्पीड के कारण जो किसी और स्कूटर को खरीद लेते थे लेकिन अब बजाज ऑटो ने अपने स्कूटर की इस कमी को दूर कर ग्राहकों को खुश कर दिया है।
अब मिलेगी बड़ी बैटरी व 127km की लम्बी रेंज
Bajaj चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के पुराने मॉडल में आपको मिलती है 2.88kWh की लिथियम-आयन बैटरी जिसके साथ ये 108 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होता है। अब कंपनी ने इसके नए मॉडल में 3.2kWh की बैटरी को दाल इसकी रेंज 127 किलोमीटर कर दी है जो की काफी बढ़िया है।
बैटरी कैपेसिटी को बढ़ाने के साथ कंपनी ने इसकी चार्जिंग स्पीड को भी सुधारा व अब आपका नया चेतक केवल 4.5 घंटों में पूरा चार्ज हो जाएगा जो की पुराने मॉडल के 5 घंटों से 30 मिनट ज्यादा तेज़ी से होगा। चेतक में अब आपको कोई भी परफॉर्मन्स की तरफ से कमी नहीं मिलेगी।
अब आपको Chetak Premium में मिलेगी टचस्क्रीन डिस्प्ले
आज मार्किट में जितने भी हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं उनमे मिलती है TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसकी बजाज चेतक में काफी कमी महसूस होती थी। अब बजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक चेतक में पुराणी LCD स्क्रीन को हटा कर TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले लगा दी है जिसके साथ आप अपना स्मार्ट फ़ोन भी कनेक्ट कर पाएंगे। स्कूटर में अब आपको मिलेगी जीपीएस नेविगेशन, म्यूजिक प्लेयर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व और भी खास फीचर। आप इसके सभी फीचर व डिटेल को अपने मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं चेतक की ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन के साथ। ये स्कूटर अब फास्ट होने के साथ साथ काफी स्मार्ट भी हो गया है।
मिलेगा 21 लीटर का बूट स्पेस
बजाज चेतक प्रीमियम के नए मॉडल में अब आपको मिलेगी 21 लीटर की बूट स्पेस जो की पहले 18 लीटर होती थी। इस स्पेस के साथ अब आप इसमें अपना काफी सारे सामान या हेलमेट रख सकते हैं। पुराने चेतक में एक ये भी बड़ी कमी होती थी जिसको अब कंपनी ने ठीक कर दिया है।
कॉम्पिटिटर के हिसाब से ये स्पेस अभी भी कम है लेकिन पहले के मुकाबले कंपनी ने इसमें काफी सुधार किया। अब आपका बजाज चेतक काफी बढ़िया व हाई-परफॉरमेंस हो गया है व इसको खरीदना एक काफी बढ़िया फैसला होने वाला है। ये नया चेतक प्रीमियम बोहोत जल्द आपके नज़दीकी शोरूम में आ जाएगा।
यह भी देखिए: 120km रेंज के साथ LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होगा इतनी कम कीमत पर