Contents
ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर है ब्रांड का सबसे बढ़िया स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम इ-स्कूटर ब्रांड है जिनके स्कूटर देश में सबसे ज्यादा बिकते हैं। इस कंपनी के पास अभी कुल तीन मॉडल हैं जिनमे से माध्यम मॉडल है S1 एयर। ये स्कूटर S1X से उप्पर आता है व S1 प्रो से निचे। S1 Air ब्रांड का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है जिसमे 151 किलोमीटर की लम्बी रेंज मिल जाती है व साथ में सभी एडवांस फीचर। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत और नए EMI प्लान के बारे में।
मोटर, चार्जिंग, बैटरी व परफॉरमेंस
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रीमियम व्हीकल है जिसमे आपको सभी प्रकार की सुविधा मिल जाती हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 2700W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ कनेक्ट है एक 3kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी। S1 Air अपनी मोटर व बैटरी के साथ निकालता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 151 किलोमीटर की लम्बी रेंज जो की रियल वर्ल्ड में 130 किलोमीटर तक निकली है इकनोमिक मोड पर।
ओला इलेक्ट्रिक अपने इस स्कूटर के साथ एक बढ़िया चार्जर भी देता है जो इसको मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक बढ़िया इ-स्कूटर है जिसको आप अपने किसी भी प्रकार के कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं व एक बढ़िया हाई-परफॉरमेंस व एडवांस अनुभव ले सकते हैं।
आधुनिक फीचर
ओला S1 Air एक हाई-परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जिसमे आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जिनके साथ ये एक लक्ज़री व प्रीमियम लुक देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक 7 इंच की LCD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं। स्कूटर में आपको एंटी-थेफ़्ट अलार्म, जीपीएस, नेविगेशन, कंपास, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, इंजन साउंड सिस्टम, LED लाइट, प्रोजेक्टर लाइट, स्टील रिम, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, डांसिंग लाइट व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर मिलते हैं।
जानिए इसकी नई ऑन-रोड कीमत और EMI प्लान
ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,38,243 रुपए ऑन-रोड। ये एक बोहोत बढ़िया व किफायती कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जो आपको 151 किलोमीटर तक की रेंज व 90 की स्पीड देता हो। इस इ-स्कूटर को आप ₹40,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹2865 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया प्लान है इस प्रीमियम स्कूटर के हिसाब से। इस स्कूटर का राइडिंग कॉस्ट भी काफी कम है ये केवल 18 से 20 पैसे प्रति किलोमीटर खर्च पर चलता है जो आपके ICE यानी पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले 10 गुना कम है।
यह भी देखिए: केवल ₹15,000 भर कर मिलेगा Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर