Jawa 42 Bobber बाइक को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

जावा 42 बब्बर मोटरसाइकिल

जावा एक लीजेंडरी मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो की अपनी मोटरसाइकिल को 1929 से मैन्युफैक्चर करते आरहा है। अगर आप आपके लिए एक बढ़िया रेट्रो डिज़ाइन वाली बब्बर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए जावा की 42 बब्बर के बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस क्रूजर मोटरसाइकिल में आपको रेट्रो डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और एडवांस फीचर्स का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

जावा 42 बब्बर
जावा 42 बब्बर

जावा 42 बब्बर मोटरसाइकिल में आपको मिनिमलिस्ट और स्ट्रिप डाउन डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की 1940s और 1950s के बब्बर स्टाइल से प्रेरित है। इस मोटरसाइकिल में आपको फ्रंट फेंडर, रियर फेंडर, पीलिओन सीट और रियर सस्पेंशन जैसी चीज़े नहीं दी गई है, ताकि इसको हल्का और तेज़ बनाया जा सके। जावा 42 बब्बर में आपको गोल LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको चौड़े हैंडलबार, टेयरड्रॉप अकार का फ्यूल टैंक, बार एन्ड मिरर, स्कूपेड़ सिंगल सीट, स्लैश कट एग्जॉस्ट जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

जावा 42 बब्बर
जावा 42 बब्बर

Jawa 42 बब्बर के पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 334 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 29.92 ps की पीक पावर और 33 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको कम्प्रेशन रेश्यो 11:1 का देखने को मिलता है। इस मोटरसाइकिल में बोर और स्ट्रोक आपको 81 x 65 mm का दिया गया है। यह इंजन OBD2 कॉम्पलिएंट है और इसमें कुछ ट्वीक के कारण इसके NVH लेवल और परफॉरमेंस को बढ़ाया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपो 130 kmph की टॉप स्पीड और 30 kmpl का बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाता है।

विशेषताविशेषण
मोटरसाइकिल मॉडलजावा 42
इंजन डिसप्लेसमेंट334 cc
इंजन प्रकारसिंगल-सिलेंडर, तरल-सीलिंडर डीओएचसी इंजन
अधिकतम पावर29.92 PS
अधिकतम टॉर्क33 Nm
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम
कम्प्रेशन अनुपात11:1
बोर और स्ट्रोक81 mmx 65 mm
OBD2 अनुपालनहाँ
टॉप स्पीड130 किलोमीटर प्रति घंटा (kmph)
माइलेज30 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl)

किफायती कीमत और EMI प्लान

जावा कंपनी की मोटरसाइकिल भारत में शुरू से हे थोड़ी सी महंगी कीमत पे देखने को मिल जाती है। जावा 42 बब्बर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,27,461 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,27,469 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। जावा ने भारत के अंदर अपनी 42 बब्बर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्यEMI (36 महीने)डाउन पेमेंट
मिस्टिक कॉपर₹ 2,27,461₹ 6,706₹ 26,164
मूनस्टोन व्हाइट₹ 2,27,461₹ 5,846₹ 24,680
जैस्पर रेड₹ 2,27,462₹ 5,892₹ 24,877
ब्लैक मिरर₹ 2,27,469₹ 6,166₹ 24,542

यह भी देखिए: TVS Ronin बाइक को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment