नई Taigun GT Edge Trail Edition की कीमत व EMI प्लान

strangerbio.com

वॉक्सवैगन ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी प्रीमियम मिड साइज SUV, Taigun का एक स्पेशल एडिशन वैरिएंट भारत में लांच किया है।

वॉक्सवैगन ने taigun GT एज ट्रेल एडिशन को भारत के अंदर एडवेंचर एंथोसिएस्ट के लिए लांच कर दिया है।

यह कार उन लोगो के लिए बहुत ही बढ़िया रहेगी, जो की ऑफ रोड या एडवेंचर के शौक़ीन है।

Taigun GT एज ट्रेल एडिशन में आपको कुछ कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिल जाते है, जो की इसे आम Taigun से थोड़ा ज्यादा ख़ास बनाते है।

इस गाडी के एक्सटेरियर में आपको कार्बन स्टील ग्रे, रिफ्लेक्स सिल्वर और कैंडी वाइट रंग देखने को मिल जाता है।

Taigun GT एज ट्रेल एडिशन में आपको पावरफुल 1.5 लीटर का TSI EVO इंजन देखने को मिल जाता है।

Swipe Up

इस गाडी की कीमत और EMI प्लान्स जानने के लिए