8 सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर जो मिलेंगे ₹1 लाख से कम कीमत पर

1 लाख रुपए से कम की 8 इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज कल के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है, जहा अब सारे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को बड़ा दिया है। यह बदलाव गोवेर्मेंट दवारा दी जा रही Fame 2 सब्सिडी के कम होने का असर है। जहा मई के महीने में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सेल्स आसमान छू रही थी, वही जून के महीने में इनकी सेल्स में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अब आज सब्सिडी के कम हो जाने से ज्यादा तर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत 1 लाख रुपए से भी ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में अब सभी किफायती स्कूटर ढूंढ रहे ग्राहकों के लिए electric scooter लेना मुश्किल हो चूका है। आईये जानते है की कोनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सब्सिडी कम होने के बाद भी 1 लाख रुपए से कम में बिक रही है।

1. Hero इलेक्ट्रिक औपटीमा CX

Hero इलेक्ट्रिक औपटीमा CX
Hero इलेक्ट्रिक औपटीमा CX

हीरो इलेक्ट्रिक औपटीमा CX, हीरो कंपनी के तरफ से आने वाली सबसे ज्यादा एफ्फिसिएंट और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। सब्सिडी के कम हो जाने के बाद भी इसकी कीमत मत्र 85,190 रुपए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 51.2V/30Ah की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की 82 km की रेंज एक बार चार्ज करने पे देदेती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4 से 5 घंटो में फुल चार्ज हो जाती है।

2. iVOOMi S1

 iVOOMi S1
iVOOMi S1

iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4.2 kwh की शानदार बैटरी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 220 km की बेहतरीन रेंज भी देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 57 kmph की है, और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2 घंटे में 0 से 50% चार्ज हो जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सब्सिडी के कम होने के बावजूद मत्र 69,999 रुपए में बिक रहा है।

3. Okinawa प्राइसे प्रो

Okinawa प्राइसे प्रो
Okinawa प्राइसे प्रो

ओकिनावा प्राइसे प्रो में आपको स्टाइल और परफॉरमेंस का एक शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने आपको 2.08 kwh की बैटरी दी हुई है जो की 81 km की शानदार रेंज देती है। इसके अल्वा यह बैटरी मत्र 2 से 3 घंटो में पूरी चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 56 kmph है, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को 99,645 रुपए रखा है।

4. एम्पेयर Zeal EX

एम्पेयर Zeal EX

एम्पेयर कंपनी के तरफ से आने वाली Zeal EX में आपको कंपनी ने 2.2 kwh की बैटरी दी है। यह बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 120 km की शानदार रेंज देदेती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल करी गई दमदार मोटर इसे 55 kmph की टॉप स्पीड देदेती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 5 घंटो में पूरी चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट में अभी कीमत 96,000 रुपए है।

5. odysse रेसर

odysse रेसर
odysse रेसर

Odysse रेसर यूटिलिटी और इनोवेशन का एक शानदार मेल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 72V/28Ah की बैटरी देखने को मिलती है, यह बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 70 km की रेंज देदेती है। इस electric scooter की टॉप स्पीड 45 kmph है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सब्सिडी कम होने के बाद भी मत्र 70,500 रुपए है।

6. बाउंस इंफिनिटी E1

बाउंस इंफिनिटी E1
बाउंस इंफिनिटी E1

बाउंस इंफिनिटी E1 एफिशिएंसी और दूरबिलिटी का एक शानदार फ्यूज़न है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1.9 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 85 km की रेंज देदेती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 65Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4 घंटे में पूरी चार्ज भी हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कंपनी ने 89,000 रुपए राखी है।

7. Komaki फ़्लोरा

 Komaki फ़्लोरा
Komaki फ़्लोरा

Komaki फ़्लोरा अपनी वेर्सटिलिटी और फीचर पैक्ड डिज़ाइन के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में खूब पसंद करी जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 51V/19.3Ah की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की 80 से 100 कम की रेंज देदेती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 24.9 kmph है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 5 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मत्र 79,000 रुपए है।

8. Okaya फास्ट F2F

Okaya फास्ट F2F
Okaya फास्ट F2F

Okaya Faast F2F में आपको प्रिसिशन और परफॉरमेंस का एक शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 60V/36Ah (2.2 kWh) की बैटरी देखने को मिलती है। यह बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 70 से 80 km की रेंज देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 55 kmph है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरा चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लग जाते है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मत्र 99,000 रुपए राखी है।

Leave a Comment