नए Ola S1 Pro Gen-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में हैं ये 5 खास बातें

Ola S1 Pro Gen-2 की 5 खास बातें

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola S1 pro gen-2 में कई सारे बड़े बदलाव किये है। यह सभी बड़े बदलाव इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला की पुरानी S1 प्रो से कई मामलो में बेहतर बनाते है। ओला की इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया रेंज, तेज़्ज़ अक्सेलरेशन, नई चेसी और काम कीमत जैसे बदलाव देखने को मिलते है। आइये जानते है पांच खास बातो के बारे में जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमे देखने को मिलते है।

1. 195km रेंज

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2

ओला की नई सेकंड जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पहले से भी ज्यादा रेंज देखने को मिल जाती है। ओला के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 195 km की रेंज देखने को मिल जाती है। वही ओला के पुराने मॉडल में ola s1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 181 Km की रेंज देती थी, जो की नई स्कूटर से 14Km कम रेंज है। ओला अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में यह ज्यादा रेंज इसलिए दे पा रही है क्युकी कंपनी ने इस बार पहले से भी ज्यादा बढ़िया मोटर, हलकी बैटरी और बेहतर अरोडीनमिक्स का इस्तेमाल किया है।

2. दमदार परफॉरमेंस

S1 Pro Gen-2
S1 Pro Gen-2

नई Ola S1 pro gen 2 में आपको अब पहले से भी ज्यादा पावर देखने को मिल जाती है। यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। ऐसा करके यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्किट में बिकने वाली सबसे तेज़्ज़ इलेक्ट्रिक स्कूटरो में से एक बन जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल करी गई मोटर 11 kw की पीक पावर पैदा करती है। जो की पुरानी ओला S1 प्रो से काफी ज्यादा है।

3. नई चेसी

ओला S1 Pro Gen-2
ओला S1 Pro Gen-2

ओला कंपनी की यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक नई हाइब्रिड चेसी के साथ आती है। यह नई चेसी पहले से भी ज्यादा हलकी ओर स्टिफ है। इस नई चेसी के अजाने से Ola S1 pro gen-2 में आपको और भी ज्यादा बेहतर हैंडलिंग देखने को मिलती है। इसके अल्वा इस नई चेसी में फ्लैट फ्लोरबोर्ड दे रखा है, जिसके कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पे चढ़ना ओर उतरना दोनों ही आसान हो जाता है।

4. मॉडर्न फीचर्स

ola S1 Pro Gen-2
ola S1 Pro Gen-2

नई Ola S1 pro gen-2 में आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7 इंच की बड़ी टचस्क्रीन देखने को मिल जाती है। यह टचस्क्रीन सफर से जरुरी सभी जानकारी को दिखती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कनेक्टेड अप्प वो भी नेविगेशन के साथ देखने को मिलता है। इस गाडी में आपको रिमोट डाएगनोस ओर हिल होल्ड असिस्ट का फीचर भी देखने को मिल जाता है।

5. किफायती कीमत

ola S1 Pro Gen-2
ola S1 Pro Gen-2

ओला इलेक्ट्रिक हमेशा से ही अपनी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने साथ जो परफॉरमेंस और फीचर्स लेके आती है, उससे कंपनी सभी लोगो तक कम से कम दाम में पहुंचने की कोशिश करती है। Ola S1 pro gen-2 में भी वही हुआ है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कंपनी ने मत्र ₹1,46,000 रुपए एक्स शोरूम राखी है।

Leave a Comment