Contents
हौंडा SP160 मोटरसाइकिल
हौंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने अभी हाल फ़िलहाल ही अपनी नई SP160 मोटरसाइकिल को भारतीय मार्किट में लांच किया है। यह मोटरसाइकिल हौंडा की यूनिकॉर्न और X blade के बिच में आती है। यह मोटरसाइकिल परफॉरमेंस, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का एक परफेक्ट ब्लेंड है। यह मोटरसाइकिल अपने लांच से ही तैयार है पुरे कम्यूटर मोटरसाइकिल मार्किट को हिलने के लिए। आइये जानते है इस मोटरसाइकिल की पांच सबसे बड़ी खासियत
1. प्राइस और वैरिएंट लाइनअप
हौंडा की SP160 को कंपनी ने बहुत ही ज्यादा आकर्षित कीमत पर लांच किया है। इस गाड़ी में आपको दो प्रकार के वैरिएंट देखने को मिल जाते है। इसका बेस ट्रिम आपको सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ देखने को मिलता है, जो की 1.18 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर आता है। जो लोग और भी ज्यादा बढ़िया ब्रैकिंग परफॉरमेंस चाहते है उनके लिए टॉप स्पेस डीलक्स वैरिएंट है, जिसमे की आपको फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है, यह वैरिएंट आपको मत्र 1.22 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पर देखने को मिलता है।
2. पॉवरट्रेन
हौंडा की SP160 में आपको परफॉरमेंस और पावर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने 162.7cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया हुआ है। यह वही इंजन है जो की आपको हौंडा की यूनिकॉर्न और x ब्लेड में देकने को मिल जाता है। यह इंजन 13.5 bhp की पावर और 14.6 Nm का टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है।
3. डयनमिक हार्डवेयर
हौंडा की SP160 में आपको डिमांड टाइप फ्रेम देखने को मिल जाता है। यह वही फ्रेम है जो की हौंडा की पॉपलुआर मोटरसाइकिल यूनिकॉर्न में देखने को मिलता है। इस गाडी में आपको फ्रंट में कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा इसके रियर में आपको मोनो शॉक अब्सॉरबेर भी देखने को मिल जाता है। ब्रैकिंग की बात करि जाये तो इसमें आपको फ्रंट में 276mm के पटल डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है, वही रियर में आपको 130mm का ड्रम ब्रेक भी देखने को मिल जाता है। डीलक्स वैरिएंट में आपको 220 mm का डिस्क ब्रेक रियर में देखने को मिल जाता है।
4. डिज़ाइन फिलोसोफी
अगर मॉडर्न डिज़ाइन लैंग्वेज की बात करी जाये तो हौंडा की SP160 में आपको हौंडा की SP125 की झलक देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको हेडलैंप वैसे ही देखने को मिलते है जैसे की हौंडा SP125 में दिए गए है। हलाकि इसका टेल लैंप का डिज़ाइन अला है और नया है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प लाइन्स भी देखने को मिल जाती है जो की इसे और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक देती है।
5. मॉडर्न फीचर्स
इस मोटरसाइकिल में आपको कई सारे मॉडर्न और एडवांस फीचर देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर दोनों में ही LED लाइट देखने को मिल जाती है, इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल में आपको एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है जो की स्पीड, टैकोमीटर, गियर पोजीशन, ट्रिप मीटर जैसी जानकारी को दिखलाता है। सेफ्टी के मामले में इस मोटरसाइकिल में आपो सिंगल चैनल ABS भी दिया गया है।