Contents
दुबई में एक्सपोर्ट होने वाली 5 भारतीय गाड़िया
दुबई का ऑटोमोटिव मार्किट अब एक नए बदलाव से गुज़र रहा है। दुबई में अब भारत में निर्मित गाड़िया का चलन बहुत तेज़्ज़ी से बढ़ रहा है। भारत में निर्मित गाड़िया किफायती होने के कारण दुबई के लोगो के बिच बहुत ज्यादा पसंद करी जा रही है। आइये जानते है की कोनसी है वो गाड़िया जो भारत से UAE में एक्सपोर्ट होती है और वह खूब ज्यादा पसंद करी जाती है।
1. टोयोटा अर्बन क्रूजर
दुबई में सबसे ज्यादा पसंद करी जाने वाली गाड़ियों में से एक टोयोटा की उबरन क्रूजर, टोयोटा के तरफ आने वाली एक फॅमिली SUV है। इस गाडी में आपको शानदार लुक्स के साथ इस गाडी में मॉडर्न इंटीरियर और एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। इस गाडी में टोयोटा ने 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन का इस्तेमाल किया है, यह इंजन 102 bhp की पावर और 138 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में टोयोटा ने 6 स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया है। दुबई में इस गाडी की कीमत 78000 AED से लेके 85000 AED तक जाती है।
2. स्कोडा कुशॉक
स्कोडा कंपनी अपनी प्रीमियम और सरल लक्ज़री के लिए पूरी ही दुनिया में जानी जाती है। इस कंपनी की कुशॉक गाडी को दुबई के अंदर बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इस गाडी में आपको MQB AO IN प्लेटफार्म देखने को मिल जाता है। इस गाडी में स्कोडा ने 1 लीटर का TSI इंजन दिया है, यह इंजन 113 Bhp की पावर और 178 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में आपको 6 स्पीड का टार्क कनवर्टर ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। यह गाडी की कीमत दुबई के अंदर 69900 AED से शुरू हो जाती है जो की 79900 AED तक इसके टॉप ट्रिम के लिए जाती है।
3. किआ सॉनेट
किआ ने अपने फीचर लोडेड केबिन और स्टाइलिश डिज़ाइन के चलते भारतीय मार्किट में अच्छी पकड़ बनाली है। यह कंपनी अपनी इसी लिगेसी को दुबई में भी बरक़रार रखना चाहती है। इस कंपनी की सॉनेट दुबई के लोगो के बिच खूब पसंद करी जाती है। इस गाडी में आपको 1.5 लीटर का MPi4 कयलिनेर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 115 Bhp की पावर और 144 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी में किआ ने iVT ट्रांसमिशन का प्रयोग किया है जो की इस गाडी में सफर को और भी ज्यादा आराम दायक बना देता है। इस गाडी की दुबई में कीमत 65000 AED राखी गई है।
4. किआ कैरेंस
किआ कैरेंस, किआ कंपनी के तरफ से दुबई में बेचीं जाने वाली और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली दूसरी कार है। यह कार में आपको वाली किआ सॉनेट वाला 1.5 लीटर का इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी को 115 bhp की पावर और 144 Nm का टार्क पैदा करके देता है इस गाडी में आप बड़े ही आराम से 7 लोगो को बैठा सकते है। इस गाडी में किआ ने IVT गियरबॉक्स दिया हुआ है। इस गाडी की दुबई में कीमत 65000 AED से शुरू होक 85000 AED तक जाती है।
5. सुजुकी फ्रोंक्स
सुजुकी के तरफ से अभी ही लांच हुई सुजुकी फ्रोंक्स ने UAE के मार्किट में आते ही एंट्री लेली। इस गाडी में आपको K15C इंजन देखने को मिल जाता है, यह वही इंजन है जो की आपको अर्बन क्रूजर में भी मिल जाता है। इस गाडी में आपको 101.6 bhp की पावर और 136 Nm का टार्क देखने को मिलता है। सुजुकी ने अपनी इस गाडी में 6 स्पीड टार्क कनवर्टर ट्रांसमिशन भी दिया है। सुजुकी फ्रैंक्स की दुबई में कीमत 59000 AED राखी गई है।