भारत में लांच होने जा रही हैं 250cc से 650cc की 4 नई Scrambler बाइक

भारत की  4 नई Scrambler बाइक

भारत का मोटरसाइकिल लैंडस्केप अब तैयार है कुछ नई और शानदार 250 -650cc की थ्रिलिंग Scrambler बाइक्स के लांच के लिए। सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट बेसब्री से इन बाइक्स के लांच के लिए इंतज़ार कर रहे है। सभी एंथोसिएस्ट इन शानदार मोटरसाइकिल्स की ओफ़्फ़्रॉडिंग कापब्लिक्लीटस को अडवेंचरेऊस रुट्स पे चेक करने के लिए उत्सुक है। आइये जानते है इन आने वाली नई Scrambler बाइक्स के फीचर्स, पर्फॉर्मन्सेस और प्राइस के बारे में।

1. ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400x

ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400x
ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400x

ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400x, ट्राइंफ कंपनी की एक ऐसी बाइक है जिसको की इन्होने bajaj ऑटो के साथ कोलैबोरेशन करके बनाया है। अब यह मोटरसाइकिल तैयार है अपने डेब्यू के लिए जो की अक्टूबर 2023 में होगा। इस स्क्रेम्ब्लेर बाइक की कीमत अनुमान से 2.6 लाख रुपए बताई जा रही है। यह बाइक RE की आने वाली Himalayan 450 से कम्पीट करेगी। इसको पावर देने के लिए कंपनी ने एक 398 cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है । यह इंजन इस गाडी को 40 PS की पावर और 37.5 Nm का टार्क पैदा करके देता है।

2. Royal Enfield Scram 650

Royal Enfield Scram 650
Royal Enfield Scram 650

स्क्रेम्ब्लेर बाइक्स की पॉपुलैरिटी को बढते देख अब Royal Enfield भी तैयारी कर रही है उनकी फ्लैगशिप Scrambler 650 को मार्किट में लांच करने की । इस बाइक को पहले ही भारतीय सड़को पे टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। यह एक पावरफुल बीस्ट होने वाली है जो की, Interceptor और continetal Gt 650 जैसी पावर के साथ आएगी।

3. Triumph Scrambler 250x

Triumph Scrambler 250x
Triumph Scrambler 250x

स्पेक्युलेशन्स की माने तोह Bajaj और triumph दोनों ही मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर पार्टनरशिप करके एक छोटी 250 cc की स्क्रेम्ब्लेर सीरीज को बना रहे है। इस मोटरसाइकिल का नाम Triumph scrambler 250X होगा। यह मोटरसाइकिल काफी ज्यादा सेम होगी इसी कंपनी की 400 cc वाली स्क्रेम्ब्लेर से। कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग के साथ आने वाली triumph scrambler 250x भारत में माना जा रहा है की लेट 2024 या अरली 2025 तक देकने को मिलेगी।

4. Royal Enfield Scram 440

Royal Enfield Scram 440
Royal Enfield Scram 440

Royal enfield अब तैयार है उनकी नई और अफोर्डेबल स्क्रेम्ब्लेर Scram 440 को मार्किट में लांच करने के लिए। Scram 440 को एक कोड नाम भी दिया है, “D4K”। यह मोटरसाइकिल Himalayan 411 के निचे अपनी पोजीशन बनाएगी। इस मोटरसाइकिल में एक सिंगल सिलिंडर एयर एंड oiled कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 411 cc का होगा जो की हिमालयन और scram 411 में भी इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Comment