Contents
भारत में आने वाली 3 नई कमाल की मोटरसाइकिल
भारत में मोटरसाइकिल मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ता चला आरहा है। अभी सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट इन आने वाले दो तीन महीनो की तैयारी बड़ी ही जोरो शोरो से कर रहे है, क्युकी इन आने वाले कुछ महीनो में भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में तीन नई फेयर्ड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल लांच होने जा रही है। इन तीनो ही मोटरसाइकिल का इंतज़ार सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट कई समय से कर रहे है। इन मोटरसाइकिल में आपको शानदार परफॉरमेंस के साथ साथ बढ़िया आकषर्क डिज़ाइन भी देखने को मिलेगा। आइये जानते है की कोनसी होगी यह तीन नई मोटरसाइकिल जो जल्द ही होंगी भारत में लांच।
1. हीरो करिजमा XMR 210
हीरो अपनी पुरानी और आइकोनिक मोटरसाइकिल करिजमा, को भारतीय मार्किट में फिरसे एक नए अवतार के साथ जल्द ही लांच करने वाली है। Hero की नई Karizma XMR 210 के रिफाइंड सुपरस्पोर्ट बाइक होगी। इस बाइक को यह कंपनी एक नए प्लेटफार्म पे बनाएगी, जहा पे इस मोटरसाइकिल में 210 cc का लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन का प्रयोग किया जायेगा। यह इंजन इस बाइक में 25 bhp की पावर और 30 Nm का टार्क का पैदा करेगा।
इस गाडी में आपको ड्यूल LED हेडलैंपम, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे कई अन्य मॉडर्न फीचर देखने को मिलेंगे। इस गाडी में आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलेगा। सेफ्टी फीचर्स के तौर पे Karizma XMR 210 में आपको डिस्क ब्रेक और ड्यूल चैनल ABS सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। इस गाडी की कीमत अभी तक ऑफिसियल तौर पे कंपनी दवारा बताई नहीं गई है, पर कुछ सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.05 लाख रुपए हो सकती है।
2. यामाहा R3
सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल के सेगमेंट में अब जल्द ही एक नया नाम शामिल होने वाला है। यामाहा कंपनी अब जल्द ही अपनी नई पावरफुल बाइक Yahama R3 को भारत में लांच करने वाली है। इस मोटरसाइकिल का भारत में लांच से पहले ही एक बहुत बड़ा फैन बेस है। यह मोटरसाइकिल भारत में KTM RC 390, TVS अपाचे RR 310, BMW G130 RR, कावासाकी निंजा 300 जैसी अन्य सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी।
R3 भारत में अपना कमबैक जल्द ही इसी त्योहारी सीजन में करेगी। इस गाडी में आपको 321 cc का पैरेलल ट्विन क्लैंडर DOHC इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 42 Ps की पावर और 29.6 Nm का टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड ट्रांसमिशन देखने को मिलता है, जो की इस बाइक पे सफर को और भी ज्यादा आरामदायक बना देता है।
3. अप्रिलिअ RS440
भारत की सड़को पे अभी कुछ समय से एक सुपरस्पोर्ट बाइक बहुत बार टेस्ट होते हुए दिखाई दी है। यह मोटरसाइकिल अप्रिलिअ RS 400 है, जो की अप्रिलिअ के तरफ से आने वाली एक फेयर्ड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। यह बाइक जल्द ही इस फेस्टिव सीजन भारत में लांच कर दी जाए। इस बाइक में आपको 440 cc का पावरफुल पैरेलल ट्विन सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन इस गाडी में 48 bhp की पावर प्रदान करेगा। अप्रिलिअ की यह नई बाइक KTM RC 390, कावासाकी निंजा 390 जैसे मोटरसाइकिल से भारतीय मार्किट में सामना करेगी।