Contents
3 नई कमाल की Bike
भारत का मोटरसाइकिल मार्किट हमेशा ही एक्टिविटीयो से बज़्ज़्ड रहता है। अगस्त 2023 का महीना भी कुछ अलग नहीं है इस चीज़ से। अगस्त 2023 के महीने में इस बार भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में 3 नई Bike कम्पटीशन में उतरने वाली है। यह तीनो ही Bike भारत के तीन अलग अलग सबसे बड़े मनुफक्चरर्स दवारा मार्किट में लांच करि जाएँगी। यह तीन मनुफक्चरर्स Hero motocorp, Royal Enfield और हौंडा होंगे , जो की अपनी 200 से 450 cc तक वाली डिस्प्लेसमेंट की नई मोटरसाइकिल को लांच करेंगे।
1. Hero Karizma XMR 210
Hero motocorp अब तैयार है भारत में अपनी वही पूरानी और आइकोनिक Karizma को फिरसे लांच करने के लिए। इस बार इस Bike का नाम Karizma XMR 210 होगा। पूरानी और ओरिजिनल Karizma मोटरसाइकिल अपनी स्पोर्टिनेस्स, अफ्फोर्डेबिलिटी और रिलायबिलिटी के कारण पुरे भारत में पॉपुलर थी। Hero की इस नई आने वाली Karizma में आपको एक 210 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 25 bhp की पावर और 20 Nm का टार्क पैदा करेगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। इसमें आपको LED लाइटिंग, digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दोनों ही टायर पर डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलेंगे।
2. Royal Enfield Bullet 350
Royal Enfield भी तैयार है उनकी नई Bike को अगस्त 2023 में लांच करने के लिए। यह मोटरसाइकिल Royal Enfield की पॉपुलर Bullet 350 का ही एक नया जनरेशन होगी। यह मोटरसाइकिल आइकोनिक बुलेट सीरीज को एक मॉडर्न लुक और फीचर्स देगी। इस गाडी में आपको एक 349 cc का एयर और आयल कूल्ड SOHC इंजन देखने को मिलता है। इस इंजन में आपको न्यू फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी देखने को मिलता है।
3. Honda SP 160
Honda भी अगस्त के महीने में होने वाली इस लांच पार्टी में शामिल होना चाहता है। हौंडा भी अपनी न्यू 160cc की मोटरसाइकिल को अगस्त 2023 में लांच करेगी। yeh Bike Honda SP 160 होगी जो Honda की पॉपुलर SP 125 से इंस्पायर्ड होगी। ऐसा माना जा रहा है की इस बाइक में आपको 13 bhp की पावर देखने को मिलेगी। इस मोटरसाइकिल में आपको इसकी सिबलिंग Unicorn से छोटे टायर देखने को मिलेंगे जो की इस्सकी अगिलिटी और हैंडलिंग को इम्प्रूव करेंगे।