Contents
2024 Kia Sorento Facelift
Kia जानी जाती है उनकी एक्सिस्टिंग कार्स को लगातार अपडेट करने के लिए और मॉडर्न डिज़ाइन लाँयगे को फॉलो करने के लिए। अभी हाल फ़िलहाल ही इस कंपनी ने अपनी 2024 kia sorento Facelift को korea में डिस्प्ले किया है। Kia के तरफ से आना वाला यह अपडेट SUV इंडस्ट्री में एक नई जान दाल दिया है। kia जल्द ही अपनी इस शानदार SUV को इंटरनेशनल मार्किट में लांच करेगी। आई जानते है की क्यों है kia की Sorento फेसलिफ्ट इतनी खास।
रिफ्रेशिंग फेसलिफ्ट
2024 kia sorento facelift सबकी कार एंथोसिएस्ट का अटेंशन अपने मॉडर्न और स्टाइलिश डिज़ाइन के कारण अपनी ओर खींची हुई है। इस गाडी में प्राइमरी फोकस फ्रंट fasica के अपडेट पे है। जहा इस SUV में आपको वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलैम्प्स मिल जाते है जो की इस SUV को फ्यूचरिस्टिक वाइब देते है। इसमें दी हुई इंटरग्रटेड सीमलेस LED DRL अच्छे से हुड लाइन के साथ मिल जाती है। इसके अल्वा इसमें kia की आइकोनिक टाइगर नोज ग्रिल में भी एक स्लीक क्रोम की स्ट्रिप दी हुई है। ग्रिल में यह क्रोम की स्ट्रिप इस कार के लुक्स को चार चाँद लगा देती है।
फ्यूचरिस्टिक केबिन
जैसे हे आप 2024 kia sorento facelift के अंदर जाते है, तो यह कार आपका स्वागत अपने फ्यूचरिस्टिक केबिन के साथ करती है। इसके इंटीरियर डिज़ाइन को कंपनी ने अब पहले से और भी ज्यादा साफ़ और रेफ्रेशेड रखा है। इस केबिन की हाईलाइट इसमें मिलने वाली 12.3 inch की curved डिस्प्ले है, जो ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोरटाइमेंट यूनिट दोनों ही के तरह काम करती है। इस SUV में आपको जो सेंट्रल AC वेंट देखने को मिलता है, उसमे कंपनी ने एक हॉरिजॉन्टल लाइन के साथ डैशबोर्ड से जोड़ा है। यह गाडी अपने इंटीरियर के लिए EV9 से भी इंस्पिरेशन लेती है।
पावर और परफॉरमेंस
2024 kia sorento facelift में kia ने अपनी हर एक कार जैसे, अच्छी और तगड़ी परफॉरमेंस दी है। इस SUV में आपको तीन प्रकार के इंजन देखने को मिलते है। इसमें आपको 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन और 1.6 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन जो की माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है, वो देखने को मिलता है। इस गाडी में मिलने वाला यह diverse पॉवरट्रेन इस SUV को सभी प्रकार के कंस्यूमर्स को कटर करने में मदद करता है।