500km रेंज के साथ Honda ने लांच की अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV

2024 Honda Prologue SUV

Honda एक जैपनीज़ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी हाई टेक व एडवांस जापानीज टेक्नोलॉजी वाली पावरफुल गाड़ियों के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। हौंडा अब तैयार है इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट के अंदर अपनी EV, 2024 Honda Prologue को लांच करने के लिए। Prologue एक पांच सीटर SUV होगी, जो को स्पोर्टी ड्राइविंग का अनुभव कराएगी। इस गाडी के अंदर आपको टेक से भरा स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 Honda Prologue SUV
2024 Honda Prologue SUV

Honda की Prologue SUV को हौंडा कंपनी के यंग व दिवेर्से टीम से लॉस एंजेलेस के अंदर डिज़ाइन किया है। जहा पे इन्होने वर्चुअल रियलिटी के एक उपकरण का इस्तेमाल किया है, जिसके मदद से यह नियो रुग्गड़ डिज़ाइन को सरल व साफ़ स्टाइलिंग से बना पाए है। Prologue SUV के अंदर आपको मॉडर्न व स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको लम्बी व लौ प्रोफाइल देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें आपको 21 इंच के मस्कुलर पहिये भी देखे को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको नई व अनोखी ग्रिल फ्रंट में दी गई है, जिसपे की हौंडा का एक बैकलाइट लोगो भी लगाया हुआ है। इसके अलावा इस गाडी में आपको LED हेडलाइट, टेललाइट और पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाती है।

पावरफुल इंजन

Prologue SUV को पावर देने के लिए हौंडा कंपनी ने, GM’s की अलटियम बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, यह वही बैटरी टेक्नोलॉजी है जो की आपको cadillac lyriq और chevrolet Blazer EV में देखने को मिल जाती है। Prologue में आपको 85 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की 500 km की बढ़िया रेंज एक बार चार्ज होने पे बड़ी ही आराम से देदेती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है। जहा पे की आप मत्र 10 मिनट इस गाडी को चार्ज करके 104 km की रेंज पा सकते है। Honda की इस शानदार SUV में आपको फ्रंट व्हील ड्राइव और आल व्हील ड्राइव दोनों के ही विक्लप देखने को मिल जाते है। जहा पे की इस गाड़ी में आपको 288 HP का पीक पावर आउटपुट और 451.4 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरमान
इंजन टेक्नोलॉजीGM’s अलटियम बैटरी
बैटरी क्षमता85 KWh
रेंज 500 किलोमीटर
फास्ट चार्जिंग समर्थनहाँ
फास्ट चार्जिंग समय (10 मिनट में)104 किलोमीटर
ड्राइव टाइपफ्रंट व्हील और आल व्हील
पावर 288 HP
टॉर्क451.4 Nm

मॉडर्न फीचर्स

2024 Honda Prologue SUV
2024 Honda Prologue SUV

Honda की prologue SUV, स्पेसियस व आरामदायक इंटीरियर से भरी हुई एक प्रीमियम SUV है। इस गाडी के अंदर आपको लेदर ट्रिम सीट देखने को मिल जाती है, जो की इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल होती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको टेक से भरा हुआ केबिन देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको 11.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो की एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की सफर से जुडी सारी जरुरी जानकारी को दिखता है। इस गाडी के अंदर आपको वायरलेस फ़ोन चार्जर ब्लाइंड जोन स्टीयरिंग असिस्ट, पार्किग असिस्ट और बोसे प्रीमियम 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है।

लांच तिथि

Honda की Prologue SUV जनरल मोटर्स और हौंडा दवारा मिलके बनाई जा रही है, इस गाडी के लांच को लेके ऐसा माना जा रहा है, की मई 2024 में यह इलेक्ट्रिक SUV नार्थ अमेरिका के मार्किट में लांच कर दी जाएगी। हलाकि इस गाडी के भारतीय लांच को लेके अभी तक कोई भी खबर सामने नहीं आई है। इस गाडी की कीमत और लांच डेट आना अभी बाकि है। परन्तु इस गाडी के ग्लोबल डेब्यू की तिथि कंपनी दवारा बता दी गई है। यह गाडी भारत के अंदर 6 जून 2024 को ग्लोबल मार्किट के लिए लांच कर दी जाएगी।

यह भी देखिए: नई BMW iX1 इलेक्ट्रिक SUV हुई भारत में लांच, जानिए कीमत व EMI प्लान

Leave a Comment