2 किफायती इलेक्ट्रिक वैरिएंट SUV
इंडियन ऑटोमोबाइल मार्किट में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेके लोगो का ICE इंजन से पलायन सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट में ही नहीं बल्कि बजट सेगमेंट में भी देखा गया है। बजट सेगमेंट में अभी हाल फ़िलहाल भारतीय मार्किट के अंदर दो बड़े खिलाडी मौजूद है : टाटा मोटर्स और हुंडई। यह दोनों ही कंपनी अब अपने पॉपलुआर SUVs को इलेक्ट्रिक वर्शन देने जा रही है। टाटा अपनी Punch गाडी को अब Punch EV वैरिएंट देने जा रही है। वही दूसरी ओर हुंडई बह अब Exter EV बनाने जा रही है।
1. टाटा पंच EV
टाटा मोटर्स एक जानी मानी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी है। यह कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के कमिटमेंट को लेके पुरे ही भारत में जानी जाती है। अब यह कंपनी तैयार है अपने EV लाइनअप को और भी ज्यादा बड़ा बनाने के लिए। अब यह कंपनी अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV पंच को इलेक्ट्रिक वर्शन देने जा रहे है। कंपनी जल्द ही micro SUV के सेगमेंट में अपनी नई पंच EV को लांच करेगी। यह SUV एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (ALFA) प्लेटफार्म पर आधारित होगी।
इस गाडी में आपको कमल की रेंज भी देखने को मिल जाती है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पे 350 से 400 km की लम्बी रेंज देदेती है। इस कार की यह बात इसको अर्बन कम्यूटिंग और शार्ट ट्रिप्स के लिए बेहतरीन कार बनती है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको एक बाड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। यह इंफोटाइमेंट सिस्टम विरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है।
2. हुंडई एक्सटेर EV
हुंडई भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट की एक बड़ी खिलाडी है। यह कंपनी अपनी कोरियाई टेक्नोलॉजी और आराम दायक सफर के लिए जानी जाती है। हुंडई कंपनी भी अब तैयार है इलेक्ट्रिक SUV रेवोलुशन में आने के लिए। यह कंपनी अपनी सबसे ज्यादा पॉपलुआर एक्सटेर को एक EV वैरिएंट देने जा रही है। हुंडई की यह एक्सटेर EV भारतीय मार्किट में जल्द ही देखने को मिलेगी। इस गाडी में हुंडई ने E GMP प्लेटफार्म का उपयोग किया है।
इस गाडी में आपको बहुत ही ज्यादा शानदार रेंज देखने को मिलेगी जो की इस गाडी को अर्बन और सिटी ड्राइविंग के लिए पर्याप्त होगी। इसके अल्वा इस गाडी में आपको कई सारे फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी, इस गाडी में आपको डैशबोर्ड के बीचो बिच एक बड़ी सी टचस्क्रीन इंफोटाइमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा। इस गाडी में सेफ्टी के लिए आपको एयर बैग्स भी देखने को मिल जायेंगे।